मणिकर्णिकाघाट स्थित सिद्ध पीठ नृसिंह मठ में रुद्राभिषेक के साथ त्रिदिवसीय नृसिंह जयंती का हुआ प्रारंभ
0
0
Read Time:1 Minute, 18 Second
वाराणसी।काशी/ धर्म जागरण न्यास (विश्व हिंदू परिषद) द्वारा प्रतिवर्ष वाराणसी के मणिकर्णिकाघाट स्थित सिद्ध पीठ नृसिंह मठ पर त्रिदिवसीय नृसिंह जयंती का आयोजन किया जाता है
आज प्रथम दिन रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया जिसके मुख्य यजमान वाराणसी के प्रतिष्ठित समाजसेवी विश्व हिंदू परिषद के पूर्व महानगर अध्यक्ष श्री वासुदेव अग्रवाल जी के पुत्र श्रीनिधि देव अग्रवाल एवं श्री रघु देव अग्रवाल सपत्नीक तथा परिवार के सदस्य थे तथा पूजन आचार्य श्री विवेकानंद झा बिट्टू जी एवं वैदिक विद्यार्थियों के द्वारा कराया गया!
इस अवसर पर धर्म जागरण न्यास के सर्वश्री राजेश कुमार सिंह, श्यामसुंदर सिंह, विकास मेहरा, कमल सिंह, विपुल गुजराती, कामेश्वर पाठक, राष्ट्रवादी सौरभ, अनुपम खन्ना आदि लोग थे!