मतदाताओं की सुविधा के लिये पोलिंग बूथों पर बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिये नगर आयुक्त ने कि मातहतों अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, बेहतर व्यवस्था कराने के दिये निर्देश

0 0
Read Time:4 Minute, 7 Second

वाराणसी। नगर आयुक्त श्री अक्षत वर्मा ने आज नगर निगम के मीटिंग सभागार में आगामी 1 जून को होने वाले आम चुनाव के दृष्टिगत मतदाताओं की सुविधा के लिये पोलिंग बूथों पर बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिये नगर निगम के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक समीक्षा की गयी। नगर आयुक्त के द्वारा बैठक में सभी जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नगर निगम सीमान्तर्गत आने वाले सभी पोलिंग स्टेशनों/ बूथों का स्वंय स्थलीय निरीक्षण कर लें, जिस भी पोलिंग स्टेशन पर एस्योर्ड मिनिमम फेसिलिटी (ए0एम0एफ0) के अन्तर्गत जो कमियाॅ पायी जाती हैं, तत्काल सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुये पूर्ण करायें। बैठक में उपस्थित जोनल अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि लगभग सभी पोलिंग स्टेशनों पर कार्यवाही प्रगति पर है, कुछ पर कार्य पूर्ण हो गया है। नगर आयुक्त के द्वारा मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि वे सभी अवर अभियन्ताओं को अपने स्तर से निर्देशित करें कि उनके क्षेत्र में आने वाले पोलिंग स्टेशनों पर रैम्प, शेड, फर्नीचर, शौचालय, टेन्ट, प्लास्टर, बाउन्ड्री इत्यादि इत्यादि की व्यवस्था पूर्ण करायें। साथ नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी पोलिंग स्टेशनों पर साफ सफाई एवं आवश्यकतानुसार मोबाइल टायलेट की व्यवस्था करायें। नगर आयुक्त के द्वारा आलोक विभाग को निर्देशित किया गया कि वे सभी बूथों का निरीक्षण कर लें जहां पर पंखा, बल्ब प्रकाश की आवश्यकता हो तत्काल कार्यवाही करायें, इसी प्रकार सचिव जलकल को निर्देशित किया गया कि जिन पोलिंग स्टेशनों पर हैंडपम्प खराब हो या पेयजल की दिक्कत हो उसे शीघ्र ठीक करायें। नगर आयुक्त के द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नगर में स्थित माडल बूथों पर मानक के अनुसार पिंक टायलेट, सेल्फी प्वाइंट, रैम्प इत्यादि की व्यवस्था करायें।
उक्त के अतिरिक्त नगर आयुक्त के द्वारा नगर की साफ सफाई एवं प्रबन्धन की भी समीक्षा बैठक की गयी, जिसमें घाटों पर नियमित रूप से प्रर्वतन की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। साथ नगर मंे स्थित महापुरूषों की मूर्तियों की धुलाई, पार्को/ उद्यानों में सिचाई नियमित रूप से कराई जाय। बैठक में अपर नगर आयुक्त श्री दुष्यन्त कुमार मौर्य, श्री राजीव कुमार राय, श्रीमती सविता यादव, संयुक्त नगर आयुक्त श्री कृष्ण चन्द्र, उप नगर आयुक्त श्री रामपाल, सहायक नगर आयुक्त श्री मनोज कुमार तिवारी, मुख्य अभियन्ता श्री मोईनुद्दीन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 प्रदीप कुमार, सचिव जलकल श्री ओ0पी0 सिंह, समस्त जोनल अधिकारी, पीआर0ओ0 श्री संदीप श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Related articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *