छुट्टियों में पर्यावरण संरक्षण की जगेगी अलख
वाराणसी। श्री वल्लभ विद्यापीठ बालिका इण्टर काॅलेज में ग्रीष्मावकाश से पूर्व बच्चों के बीच पर्यावरण संरक्षण जागरूकता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने बच्चों को पर्यावरण संबंधी जानकारी देकर राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की ओर से प्रकाशित स्वच्छता का संदेश दे रही चाचा चौधरी और साबू की पत्रिका का वितरण किया। बच्चों में पर्यावरण संरक्षण, जल व वायु प्रदूषण के कारक, कारण व निवारण पर प्रकाश डालते हुए राजेश शुक्ला ने बताया कि पर्यावरण के ह्रास के कारण ही आज वायुमंडल, जलवायु प्रभावित हो रहे हैं। इससे आम जनजीवन भी प्रभावित हुए हैं। पेड़ों की कमी के कारण चिलचिलाती धूप, पृथ्वी का गर्म होना तथा शुद्ध वायु में कमी जैसी समस्या उत्पन्न हो रही है। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य मुक्ता पांडेय, महानगर सहसंयोजक बीना गुप्ता, सोनू , निधि अग्रवाल, खुशबू टंडन आदि ने भी भागीदारी की।