स्काउट गाइड प्रशिक्षण से होता है बेहतर इंसान का सृजन : प्रीति सिंह
महादेव पीजी कॉलेज में बीएड विभाग का पांच दिवसीय अनिवार्य स्काउट गाइड प्रशिक्षण समारोह संपन्न
वाराणसी। चिरईगांव , बरियासनपुर स्थित महादेव पीजी कॉलेज द्वारा संचालित बीएड विभाग का अनिवार्य स्काउट गाइड प्रशिक्षण का पांच दिवसीय समारोह शुक्रवार को धूमधाम से संपन्न हुआ। दीक्षांत समारोह का शुभारंभ सर्व धर्म प्रार्थना सभा के साथ हुआ। इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी प्रीति सिंह ने कहा कि वह खुद भारत स्काउट गाइड का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी हैं। स्कूली जीवन में सबको स्काउट गाइड का प्रशिक्षण आवश्यक रूप से लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड प्रशिक्षण हमें बेहतर इंसान बनाता है। यह विद्या राष्ट्र और समाज के प्रति जागरुक करते हुए हमें मानवीय मूल्य के आभूषण से लैस भी करती है। विशिष्ट अतिथि कॉलेज के प्रबंधक अजय सिंह ने कहा कि युद्ध और आपात स्थितियों के दौरान स्काउट गाइड की प्रासंगिकता और भी बढ़ जाती है। एक कुशल स्काउट गाइड समाज का रियल हीरो होता है। कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर दया शंकर सिंह ने कहा कि हर शिक्षक का लक्ष्य चाणक्य की भांति एक चंद्रगुप्त की खोज करना होना चाहिए। पूरे जीवन में यदि एक चंद्रगुप्त मिल गया तो शिक्षक का जीवन सफल हो जाता है। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.लोकनाथ पांडेय ने कहा कि आप सभी देश के ऐसे भावी शिक्षक हैं जिससे समाज को ढेरों अपेक्षाएं हैं। स्काउट गाइड प्रशिक्षण की विशेष विधि ही आपको अन्य से अलग करती है। स्काउट गाइड इंसानियत का पथ प्रदर्शक और राष्ट्र प्रेम की अद्भुत क्षमता से लैस होता है। बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मोहन सिंह ने अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन किया। इस दौरान ध्वजारोहण, टेंट निरीक्षण कर अतिथियों ने स्काउट गाइड अभ्यर्थियों को कई टिप्स दिए। इसके पूर्व बीते चार दिनों में पाक कला प्रदर्शन के अलावा स्काउट क्या है, परिभाषा, उद्देश्य, सिद्धांत, नियम , प्रतिज्ञा, बाया हाथ मिलाना , इतिहास की जानकारी, प्राथमिक चिकित्सा , गांठबंधन, खोज के चिन्ह, दिशा का ज्ञान, अनुमान लगाना आदि विभिन्न महत्वपूर्ण उपाय भावी शिक्षकों को सिखाए गए। इस अवसर पर शिविर संचालिका एवं जिला संगठन कमिश्नर ( गाइड) रामेश्वरी वर्मा , मदन चौहान, ट्रेनिंग काउंसलर प्रीतम कुमार, प्रवक्ता हृदय पांडेय, सर्वेश त्रिपाठी, लाल बहादुर पाल, डॉक्टर किरण सिंह, डॉक्टर अंजली मौर्य, आकाश कुमार आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा कई मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।