जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया
वाराणसी। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में अधिक से अधिक मतदान प्राप्त किये जाने हेतु सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के उदय प्रताप कॉलेज से महिला स्कूटी रैली का आयोजन किया गया। रैली को वाराणसी के जिलाधिकारी एस राज लिंगम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो कि नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए सर्किट हाउस पर आकर समाप्त हुई। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है ऐसे में सबकी जिम्मेदारी है कि वह इस पर्व को अच्छे से मनाए और मतदान करे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी स्वीप हिमांशु नागपाल ने जनपद के सभी आमजन एवं प्रबुद्ध नागरिकों से अपील की हैं कि जो भी मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गतचलाए गए कार्यक्रमों मैं प्रतिभाग करना चाहते हैं वह इन कार्यक्रमों में शामिल होकर मतदाताओं को जागरुक करने में अपना अमूल्य योगदान कर सकते है।