काशी का विश्व विख्यात संकट मोचन संगीत समारोह 27 अप्रैल से
वाराणसी
वाराणसी।धर्मर्और संगीत की नगरी वाराणसी मे प्रतिवर्ष होने वाले विश्व विख्यात संकट मोचन संगीत समारोह की शुरुआत अबकी बार 27 अप्रैल से होगी। संगीत समारोह कायह 101वा संस्करण होगा। 6 दिवसीय इस संगीत कार्यक्रम मेंलंदन समेत दुनिया भर के 19 शहरों के 49 बड़े नामी-गिरामी कलाकार पहुंचेंगे और 150 प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम में 10 से ज्यादा पद्म पुरस्कार से सम्मानित संगीतज्ञ शामिल होंगे। आज आयोजित हुई पत्रकार वार्ता में आयोजक प्रो. विश्वंभर नाथ मिश्रा ने बताया कि इस बार लंदन से तबला वादक संजू सहाय, मुंबई से गजल गायक अनूप जलोटा, जयपुर से मोहन वीणा वादक पंडित विश्व मोहन भट्ट, दिल्ली से गायिका मालिनी अवस्थी, पंडित साजन मिश्र, तबला वादक उस्ताद अकरम खान आएंगे।
इसके अलावा चेन्नई से मैंडोलिन वादक यू राजेश और ड्रम्स प्लेयर पंडित शिवमणि भी होंगे। हैदराबाद से मृदंगम वादक डॉ. येल्ला वेंकटेश्वर राव समेत कुल 49 मुख्य कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी।उन्होंने कहा कि इस बार काशी के कई युवा शास्त्रीय कलाकारों को मौका दिया गया है। ये सभी युवा कलाकारों का संबंध बनारस घरानों से है। ये घरानों को आगे बढ़ाने वालीपीढ़ी है, जिसे हौसला देना बहुत जरूरी है। यही भारत की शास्त्रीय संगीत की विरासत को आगे बढ़ाएंगे। रात्रि मेंआयोजित होने वाले इस संगीत समारोह की प्रस्तुतियां रात्रि भर चलती रहतीहैं जिसमें श्रोता मंत्र मुक्त होकर संगीत का आनंद लेते है।