स्कूल का वार्षिक उत्सव हुआ संपन्न
रेडिएंस पब्लिक स्कूल, नईबस्ती, हुकुलगंज, वाराणसी का वार्षिकोत्सव जोश 2025, दिनांक 19 जनवरी, 2025, रविवार को श्री काली सेवा समिति लॉन, नईबस्ती , हुकुलगंज, में धूमधाम से मनाया गया , कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एडीसीपी (महिला अपराध व सुरक्षा ) ममता रानी ,विशिष्ट अतिथि श्री प्रमोद अग्रहरि,अध्यक्ष, वाराणसी व्यापार मंडल काशी प्रांत रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि
वार्षिकोत्सव में बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेल कौशल का प्रदर्शन सराहनीय रहा। उन्होंने मिशन शक्ति के बारे में जानकारी दी ।
इससे पहले कार्यक्रम के अध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय, संरक्षक सुरेन्द्र तिवारी, श्रीमती ममता पांडेय और प्रिंसिपल श्रीमती कंचन तिवारी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।बच्चों के संस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।इस दौरान बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। संचालन प्रियंका यादव व वैभव चौरसिया ने किया धन्यवाद ज्ञापन विकास तिवारी ने किया, कार्यक्रम मे राजीव गोस्वामीएडवोकेट, संजय गोस्वामी, वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, अजय पांडेय, श्याम विहारी, डा. प्रमोद चौरसिया प्रीती शर्मा, अनु चौरसिया, सोनी गुप्ता, शलिनी पाठक,वंशिका वर्मा,प्रियांशु अग्रहरि,रोशनी श्रीवास्तव,सरोज गुप्ता,दृष्टी वर्मा ,सहिदा , छाया पांडेय ,अम्बरीष पाठक ,दुर्गेश, गुप्ता ,अरविंद मौर्या, विनय सिंह ,मोहित सहित डा.शिवशक्ति प्रसाद द्विवेदी,सेन्सई मंगल सिंह, सविता गोस्वामी, सोनाली गोस्वामी, सन्ध्या चौरसिया, उपस्थित रही।