रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरा होने पर राष्ट्र गौरव दिवस के रूप में मनाते हुए अखंड रामायण पाठ का हो रहा आयोजन

वाराणसी ।रामल ला के प्राण प्रतिष्ठा के 1 वर्ष पूरा होने पर धर्म की नगरी वाराणसी में लोगों में भारी उत्साह है।वाराणसी के पत्रकार पुरम कॉलोनी में अयोध्या मंदिर के तर्ज पर मंदिर बनाकर अखंड रामायण पाठ की शुरुआत की गई इसके साथ ही कल दिनांक 22 जनवरी को राष्ट्र गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा राष्ट्र गौरव दिवस के अवसर पर अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहुति के साथ दर्शन पूजन और विशाल भंडारे का आयोजन काशी की संस्था मीडिया रिसर्च एंड वेलफेयर सोसाइटी के साथ क्षत्रिय धर्म संसद ऑक्सीजन क्लब और मां काली धर्मार्थ ट्रस्टके द्वारा किया जा रहा है। आज कार्यक्रम की शुरुआत में रामचरितमानस के पूजन के साथ भगवान राम की मूर्ति की पूजा की गई। कार्यक्रम के आयोजन डॉक्टर अरविंद सिंह ने बताया कि भगवान राम हमारे लिए राष्ट्र के गौरव के रूप में हैं ऐसे में पिछले वर्ष जब भव्य कार्यक्रम के माध्यम से अयोध्या में उनकी प्राण प्रतिष्ठा हुई थी तो यह समूचे राष्ट्र के लिए एक ऐसा गौरव था जो लगभग 500 वर्षों के पश्चात आया था यह हमारे सनातन की जीत थी ऐसे में इस गौरव के पल को याद रखने के लिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें राम मंदिर का प्रतीक बनाकर उसमें मूर्ति की स्थापना करके अखंड रामायण पाठ किया जा रहा है जिसके पूर्णाहुति पर लोगों को भंडारे स्वरूप प्रसाद का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।


