गाजीपुर उद्यमियों / व्यापारिक पार्सल बुकिंग,  और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लिए विशेष प्रयास करेगा इंडिया पोस्ट :  कर्नल विनोद

0 0
Read Time:7 Minute, 51 Second

कर्नल विनोद पोस्टमास्टर जनरल वाराणसी ने आज गाजीपुर प्रेस वार्ता में बताया कि डाक सेवाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए वैलियंट वाराणसियन बाइक रैली के साथ महाअभियान गाजीपुर शुरू हुआ। 

वैलियंट वाराणसियन डाक विभाग की योजनाओं की जागरूकता एवं संवर्धन के लिए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कर्नल विनोद कुमार के कुशल नेतृत्व में परिक्षेत्र के डाककर्मियों द्वारा निकाली जा रही है। 

गाजीपुर जिले में डाक सेवा महाअभियान के पहले दिन ग्राहक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कर्नल विनोद कुमार, पीएमजी ने की एवं संगोष्ठी में डॉ हर्षिता तिवारी, उपजिलाधिकारी, सदर-गाजीपुर, सुश्री ज्योति चौरसिया, उपजिलाधिकारी कासिमाबाद, श्री वशिष्ठ सिंह यादव, अध्यक्ष इंडियन इंडस्ट्रीज़ एसोसियेशन, गाजीपुर  श्रीमती पल्लवी मिश्रा, सहायक अधीक्षक डाकघर( विजिलेन्स), क्षेत्रीय कार्यालय, वाराणसी क्षेत्र, वाराणसी तथा श्री पी॰सी॰ तिवारी, अधीक्षक डाकघर गाजीपुर मण्डल, गाजीपुर की गरिमामयी उपस्थिति में प्रधान डाकघर गाजीपुर सहित गाजीपुर जिले के व्यापारियों एवं संभावित ग्राहक उपस्थित रहे। अधीक्षक डाकघर ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि कर्नल विनोद कुमार, पोस्टमास्टर जनरल, वाराणसी क्षेत्र को अंगवस्त्र, पुस्तक एवं बोनसाई का पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया । साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित डॉ हर्षिता तिवारी, उपजिलाधिकारी, सदर-गाजीपुर, सुश्री ज्योति चौरसिया, उपजिलाधिकारी कासिमाबाद, श्री वशिष्ठ सिंह यादव, अध्यक्ष इंडियन इंडस्ट्रीज़ एसोसियेशन, गाजीपुर को अंगवस्त्र एवं पौधा भेंट कर उनका स्वागत अधीक्षक डाकघर द्वारा किया गया। श्री जय गोपाल पांडे, सहायक अधीक्षक डाकघर (मुख्यालय) गाजीपुर मंडल, आशुतोष कुमार डाक निरीक्षक सैदपुर उपमंडल, गाजीपुर, मिहिर आनंद डाक निरीक्षक केन्द्रीय उपमंडल, गाजीपुर द्वारा डाक विभाग के सेवाओं जिनमें बल्क ग्राहक के लिए आकर्षक छूट, डाक घर निर्यात केंद्र, मीडिया पोस्ट, ईपोस्ट, डायरेक्ट पोस्ट, जन सुरक्षा योजनाएं, बचत बैंक योजनाएं, डाक जीवन बीमा एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा व्यापारियों की सुगमता हेतु विभिन्न बिंदुओं पर पीपीटी के माध्यम से अवगत कराया गया l ग्राहको को उनके व्यवसाय के प्रचार प्रसार के लिए डाक विभाग की मीडिया पोस्ट तथा डायरेक्ट पोस्ट तथा लोजीस्टिक पोस्ट की सुविधा के बारे में बताया गया l साथ ही डाक विभाग ने सभी उपस्थित व्यापारियों को उनके द्वारा भेजे जाने वाले सभी आर्टिकल्स को उनकी बुकिंग से लेकर डिलीवरी तक ट्रैक करने के साथ-साथ नियत समय मुझे गंत्व्य तक पहुचाने  का आश्वासन दिया गया l डाक विभाग की अनूठी  योजना मात्र 20 रुपए वार्षिक निवेश पर 2 लाख रुपये का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की सुविधा तथा रुपए 436/- वार्षिक निवेश की  प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना  के बारे में विस्तार से चर्चा की गई l कार्यक्रम के दौरान अधीक्षक डाकघर गाजीपुर मंडल द्वारा डॉ हर्षिता तिवारी, उपजिलाधिकारी, सदर-गाजीपुर, सुश्री ज्योति चौरसिया, उपजिलाधिकारी कासिमाबाद, श्री वशिष्ठ सिंह यादव, अध्यक्ष इंडियन इंडस्ट्रीज़ एसोसियेशन, गाजीपुर को उनके तस्वीर वाली MY STAMP भी भेंट किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पी एम जी कर्नल विनोद कुमार ने सभी उपस्थित व्यापारियों से कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया l साथ ही 1.6 लाख डाकघरों के इस विशाल डाक विभाग की ई पोस्ट सेवा, डोरस्टेप सर्विसेज के साथ हर योजना को जन जन तक पहूंचाने का आश्वासन दिया गया l इस अवसर पर श्रीमती पल्लवी मिश्र, सहायक अधीक्षक(सतर्कता) क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी, उमंग, आनंद, राहुल सहित अन्य डाककर्मी उपस्थित रहे| वैलियंट वाराणसियन की टीम ने अपने अभियान में अब तक लगभग 8 हज़ार से अधिक बचत खाता एवं सुकन्या समृद्धि के 462 खाते, 05 लाख से अधिक बीमा का नया प्रीमियम एवं 03 संपूर्ण सुकन्या ग्राम, 03 महिला सम्मान बचत ग्राम, 03 संपूर्ण बीमा ग्राम बनाये जा चुके हैं| 

उसके पश्चात आम नागरिक में डाक जागरूकता हेतु बाइक रैली निकाली गयी। यह रैली प्रधान डाकघर गाजीपुर से सायं 15:00 बजे निकलकर महिला डिग्री कालेज के रास्ते सदर-कोतवाली से होते हुए मिश्र बाज़ार के रास्ते दुर्गा चौक, लंका, चुंगी, मेडिकल कालेज, पीरनगर से होते हुए कचहरी के रास्ते डीएम कार्यालय से होकर वापस सायं 16:00 बजे प्रधान डाकघर गाजीपुर पहुंची।  रैली के दौरान डाक विभाग की प्रत्येक जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ डाक सेवा जन सेवा का संदेश भी दिया गया। इसके साथ ही एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत पोस्टमास्टर जनरल द्वारा पौधारोपण भी किया गया ।  तत्पश्चात् प्रधान डाकघर गाजीपुर में प्रेस वार्ता आयोजित किया गया एवं मीडिया बंधुओं को इस महा अभियान की जानकारी दी गई।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *