नगर निगम क्षेत्र के 76 वार्डो में कूड़े का उठान व घर-घर कूड़ा उठान का होगा स्थलीय निरीक्षण

0 0
Read Time:5 Minute, 48 Second

वाराणसी। नगर की और बेहतर सफाई व्यवस्था बनाये जाने के सम्बन्ध में नगर आयुक्त श्री अक्षत वर्मा ने नगर निगम के पाॅच सदस्यीय टीमों का गठन किया गया है, जिनके द्वारा अपने तैनाती वार्डो में नियमित रूप से भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जायेगा तथा निरीक्षण की आख्या निर्धारित प्रारूप पर तैयार कर भेजी जायेगी। नगर निगम, वाराणसी द्वारा मुख्यतः वाराणसी में घर-घर कूड़ान उठान एवं कूड़े के निस्तारण हेतु चयनित संस्था मे0 वाराणसी वेस्ट सोल्यूशन के कार्यो की निगरानी करनी है। पाॅच सदस्यीय टीम में नगर निगम के समस्त अवर अभियन्ता, समस्त स्वास्थ्य निरीक्षक, समस्त राजस्व निरीक्षक, मे0 वाराणसी वेस्ट सोल्यूशन के जोन प्रभारी तथा मे0 वाराणसी वेस्ट सोल्यूशन के क्ष्ेात्रीय कार्मिक सम्मिलित हैं। सभी की तैनती नगर के विभिन्न वार्डो में कर दी गयी है। किये गये निरीक्षण की रिपोर्ट संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित नगर स्वास्थ्य अधिकारी को प्रेषित की जायेगी, जिसके आधार पर मे0 वाराणसी वेस्ट सोल्यूशन को भुगतान किया जायेगा। नगर आयुक्त द्वारा आज दिनांक-19.04.2024 को नगर निगम सभागार में उपस्थित सभी सम्बन्धित के साथ बैठक की गयी एवं उनके द्वारा सभी को प्रशिक्षण दिया गया। नगर आयुक्त के द्वारा निम्नलिखित विन्दुओं पर कार्यवाही हेतु सभी को प्रशिक्षित किया गयाः-

  1. मे0 वाराणसी वेस्ट सोल्यूशन के द्वारा वार्डो में कुल कितने वाहन संचालित हैं, उन पर कितने कार्मिकांे, चालक सहित की तैनाती की गयी है।
  2. मे0 वाराणसी वेस्ट सोल्यूशन के द्वारा वार्डो में कितने बजे कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है।
  3. मे0 वाराणसी वेस्ट सोल्यूशन के द्वारा वार्डो में कुल वाहन (हाॅथ ठेला, आटो टीपर इत्यादि सभी प्रकार के उपकरणों की संख्या का परीक्षण किया जायेगा।
  4. वार्डो में संचालित जी0पी0एस0 ट्रैकिंग वाहनों का परीक्षण किया जायेगा।
  5. वार्डो में स्थित क्षेत्रों में मे0 वाराणसी वेस्ट सोल्यूशन के द्वारा स्वच्छता के जागरूक करने हेतु किये जा रहे आई0ई0सी0 कार्यों का परीक्षण किया जायेगा।
  6. वार्डो में तैनात सफाई कार्मिकों को निर्धारित यूनिफार्म, सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता की जाॅच की जायेगी।
  7. वार्डो में मे0 वाराणसी वेस्ट सोल्यूशन के द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं यथा वाहन लागबुक का प्रबंधन, कर्मचारी उपस्थिति पंजिका, सामग्री, इत्यादि अन्य उपकरणों का रख-रखाव की जाॅच की जायेगी।
  8. वार्डो में मे0 वाराणसी वेस्ट सोल्यूशन के द्वारा किये जा रहे डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की जाॅच की जायेगी।
  9. मे0 वाराणसी वेस्ट सोल्यूशन के द्वारा किये जा रहे डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में कितने घरों से गीला कूड़ा-सूखा कूड़े का उठान किया जा रहा है, की जाॅच की जायेगी।
  10. सफाई से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों का निस्तारण की प्रगति जाॅची जायेगी कि कितने शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण 48 घंटे के भीतर किया गया है तथा कितने शिकायतों का निस्तारण 48 घंटे के बाद किया जा रहा है।
  11. समिति के द्वारा वार्डो में अवस्थित बड़े सामुदायिक कूड़ेदान का निरीक्षण किया जायेगा कि कूड़े का उठान समय से हो रहा है अथवा नही।
  12. समिति के द्वारा वार्डो में अवस्थित बड़े कूड़ेदान का निरीक्षण किया जायेगा जिसमें कूड़ेदान के पाॅच मीटर की परिधि में कूड़ा साफ पाया जा रहा है अथवा नही।
    प्रशिक्षण बैठक में अपर नगर आयुक्त श्री दुष्यन्त कुमार मौर्य, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 प्रदीप कुमार, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी श्री राकेश कुमार सोनकर, समस्त जोनल अधिकारी, समस्त अवर अभियन्ता, समस्त स्वास्थ्य निरीक्षक, समस्त राजस्व निरीक्षक एवं मे0 वाराणसी वेस्ट सोल्यूशन के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री अनूज भाटी उपस्थित थे।
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *