भारत से फिलीपींस पहुंची ब्रह्मोस मिसाइल की पहली खेप, चीन की बढ़ गई धुकधुकी
0
0
Read Time:45 Second
रक्षा क्षेत्र में भारत की बढ़ती साख से पड़ोसी देशों की बेचैनी बढ़ गई है।भारत लगातार मजबूत हो रहा है। भारत इसमें एक्सपोर्ट कर रहा है। वहीं अब भारत की सैन्य शक्ति से चीन का पड़ोसी देश फिलीपींस भी प्रभावित है। फिलीपींस ने भारत से सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस खरीदने की इच्छा जताई थी। भारत का रक्षा निर्यात पिछले वित्त वर्ष में 32.5% बढ़ा है। भारत ने 2024-25 तक 35,000 करोड़ रुपये का रक्षा निर्यात लक्ष्य रखा है।