काशी विद्यापीठ और दिल्ली विश्वविद्यालय के बीच हुआ एमओयू
समर्थ पोर्टल के उपयोग के लिए हुआ समझौता, छात्रों को होगा लाभ
प्रदीप कुमार सिंह
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एवं दिल्ली विश्वविद्यालय के बीच समर्थ पोर्टल के उपयोग के लिए समझौता (MOU-Memorandum of understanding) हुआ। काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी और नैड टेक्नोलॉजी समर्थ प्रोजेक्ट, दिल्ली विश्वविद्यालय के निदेशक प्रो. संजीव सिंह ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया। समर्थ पोर्टल के उपयोग से विश्वविद्यालय के प्रशासनिक एवं अकादमिक कार्य सुचिता व पारदर्शिता से होंगे। साथ ही विश्वविद्यालय के छात्रों को भी लाभ होगा। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की माननीय राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदी बेन पटेल और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
बता दें कि “समर्थ” सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के माध्यम से शिक्षा पर राष्ट्रीय मिशन के तहत 2019 में शुरू की गई शिक्षा मंत्रालय की एक पहल है, जिसका उद्देश्य विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों को सक्षम बनाना है। समर्थ उच्च शिक्षा में शासन की नीतियों और मानकों के साथ प्रौद्योगिकी का मिश्रण करता है। इसे किसी भी समय-कहीं भी डिजिटल इंटरफेस के माध्यम से संस्थान और उससे जुड़े लोगों के लिए उपलब्ध कराता है। विश्वविद्यालय, समर्थ पोर्टल के माध्यम से अपनी प्रक्रियाओं को सरल बनाकर शिक्षार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर सकता है।