स्टेशन पर मेडिकल यूनिट खुलेगी
वाराणसी। सफर के दौरान यात्रियों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें चिकित्सक का इंतजार नहीं करना होगा। 10 दिन के अंदर कैंट स्टेशन पर मेडिकल यूनिट खुल रही है। इसमें 24 घंटे चिकित्सक, नर्स और फार्मासिस्ट की तैनाती होगी। महिला यात्रियों की डिलिवरी के बाद टांके लगाने की भी व्यवस्था होगी।
रेल अधिकारियों के अनुसार वर्तमान में यात्रियों के लिए चिकित्सा व्यवस्था की सुविधा नहीं है। यात्रियों की तबीयत बिगड़ने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या फिर रेलवे से संबद्ध निजी अस्पतालों से चिकित्सकों को बुलाना पड़ता है। मेडिकल यूनिट खुल जाने से चिकित्सक, फार्मासिस्ट, नर्स आदि तैनात रहेंगे। 10 रुपये की पर्ची पर ही मरीजों की जांच होगी। गंभीर मामलों में ऑन काल चिकित्सकों को भी जोड़ने की तैयारी चल रही है। किसी निजी अस्पताल से भी समझौता हो सकता है। स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि मुख्यालय स्तर से कैंट स्टेशन पर मेडिकल यूनिट के लिए जगह चिह्नित कर ली गई है। इस माह में ही शुभारंभ होगा।
24 घंटे तैनात रहेगी एंबुलेंस
स्टेशन परिसर में ही 24 घंटे एंबुलेंस तैनात रहेगी। मेडिकल यूनिट की इस एंबुलेंस के जरिये गंभीर रोग के मरीजों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। अब तक यह सुविधा नहीं होने से यात्रियों को निजी वाहन या ऑटो से अस्पताल भेजा जाता है। ऐसी भी व्यवस्था हो रही है कि आसपास स्टेशन पर किसी यात्री की तबीयत खराब होती है तो एंबुलेंस के जरिये चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ चिकित्सकीय उपकरण से लैस होकर पहुंच जाएंगे।