प्लेटलेट्स के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा
0
0
Read Time:1 Minute, 18 Second
वाराणसी। कबीरचौरा स्थित श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल में लोगों को अब प्लेटलेट्स के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। ब्लड बैंक में मिली दो एफेरेसिस मशीन को चलाने के लिए ड्रग कंट्रोलर एवं लाइसेंसिंग अथॉरिटी नई दिल्ली से लाइसेंस मिल गया है। अब यहां सिंगल डोनर प्लेटलेट्स भी मिल जाएगा।
अस्पताल परिसर में बर्न वार्ड के पास बने ब्लड बैंक से ब्लड दिया जाता है। अब तक यहां सिंगल डोनर प्लेटलेट्स (एसडीपी) के लिए मशीन नहीं थी। इससे समय से एसडीपी नहीं मिल पा रहा था। मंडलीय अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि ब्लड बैंक में प्लेटलेट एफेरिसिस के लिए दो मशीनें उपलब्ध हैं। एक मशीन विधायक निधि से उपलब्ध कराई गई और दूसरी मशीन शासन से मिली है। प्लेटलेट्स के लिए मरीजों के परिजनों को नियमानुसार 8500 रुपये जमा करना होगा।