मतदाता जागरूकता के लिए मिठाई एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के साथ हुई बैठक
वाराणसी।जनपद के मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल द्वारा आज दिनांक 23 अप्रैल 2024 को मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मिठाई एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के साथ बैठक की गई ।बैठक में श्री एसपी सिंह मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित थे।
बैठक में अधिक से अधिक वोटिंग प्रतिशत प्राप्त किए जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा संगठन से सदस्यों के साथ चर्चा की गई। अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने हेतु मिठाई के डिब्बौ पर स्वीप वाराणसी का लोगो एवं स्टैंप लगाने हेतु निर्देशित किया गया, जिस पर सदस्यों द्वारा सहमत व्यक्त की गई तथा संगठन द्वारा कहा गया कि
मतदान के दिन जो भी मतदाता वोट देकर आएगा एवं उंगली पर स्याही का निशान दिखाने पर उसे मिठाई एवं रेस्टोरेंट द्वारा 5 से 10 परसेंट मिठाई एवं रेस्टोरेंट पर डिस्काउंट दिया जाएगा।