भारत संचार निगम लिमिटेड के मुख्य महा प्रबंधक ने बी एस न एल की खूबियां गिनाई

2 0
Read Time:4 Minute, 47 Second
पत्रकार वार्ता करते मुख्य महाप्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता के साथ अन्य विभागीय अधिकारी

वाराणसी में भारत संचार निगम लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता ने बी एस न एल की सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि
4G सेवाओं के आरंभ के साथ वाराणसी बिजनेस एरिया में अब तक 504 टावटों को 4G में उच्चीकृत किया जा चुका है। वाराणसी जिले में 206 भदोही में 41 चंदौली में 53 गाजीपुर में 125 मिर्जापुर में 44 तथा सोनभद्र में 22 टावरों को 4G में अपग्रेड किया जा चुका है। भारत सरकार के सेचुरेशन प्रोजेक्ट के तहत चंदौली में पांच मिजपुिर में 7 और सोनभद्र में 28 नये 4G टावर चालू किया जा चुके हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी तीन टावरों को 4G में अपग्रेड किया जा चुका है। 4G टावरों के संस्थापन के साथ वाराणसी बिजनेस एरिया का कुल मोबाइल डाटा ट्रैफिक गत 6 माह में दो गुने से अधिक बढ़कर 65 टीबी प्रति दिन से अधिक हो गया है।
वाराणसी बिजनेस एरिया में जुलाई से दिसंबर तक ढाई लाख से अधिक नए उपभोक्ता बीएसएनल से जुड़े जिसमें 50,000 से अधिक उपभोक्ताओं ने अन्य कंपनियों को छोड़कर बीएसएनएल में पोर्ट किया। बीएसएनएल द्वारा टैरिफ न बढ़ाकर उपभोक्ताओं राहत दी गयी है। ट्रैफिक में बढ़ोतरी तथा उपभोक्ताओं की संख्या में बढ़ोतरी उपभोक्ताओं के बीएसएनएल में विश्वास का प्रतीक है।
विशेष सहायता योजना के तहत वाटाणी बिजनेस एरिया में प्रथम चरण में 15 विकास खंड के 360 ग्राम पंचायतों में 1400 से अधिक कनेक्शन दिए जा चुके हैं। वाराणसी में 811 चंदौली में 118 भदोही में 192 गाजीपुर में 184 मिर्जापुर में 120 और सोनभद्र जिले में 14 कनेक्शन अभी तक खोले जा चुके हैं।
कोई भी जरुरतमंद जो दसवी उत्तीर्ण हो बीएसएनल के साथ डायरेक्ट सेलिंग एजेंट के रूप में जुड़कर 6 से 15 हजार प्रति माह की अतिरिक्त कमाई कर सकता है इसके लिए उसे 20 से 50 नए फाइबर उपभोक्ताओं को बीएसएनल से जोड़ना होगा। डायरेक्ट सेलिंग एजेंट बीएसएनएल के सिम बेचकर भी आकर्षक कमाई कर सकते हैं। नए उद्यमी जो कि सेवा क्षेत्र में आने की इच्छा रखते हैं न्यूनतम पूंजी निवेश के साथ बीएसएनएल के पार्टनर बनकर फाइबर आधारित इंटरनेट सेवाएं देते हुए अपना खुद का व्यवसाय आरंभ कर सकते हैं।
ऑप्टिकल फाइबर बैकबोन को सुदृढ़ करने के लिए 100जी क्षमता वाले “मान” (MAAN) नेटवर्क का संस्थापन किया जा चुका है तथा क्रमिक रूप से विभिन्न सेवाओं को इस नेटवर्क पर लाने का काम चल रहा है। मान नेटवर्क के कमिशनिंग के साथ ही एक्सेस नेटवर्क की क्षमता 10 जी से बढ़‌कर 100जी हो चुकी है। जिससे 4G या भारत फाइबर सेवाओं के उपभोक्ताओं को पर्याप्त स्पीड सुनिश्चित की जा सकेगी। इसी वर्ष लगभग 130 किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर डालकर फाइबर्स के क्षतिग्रस्त क्षेत्र को बदला जा रहा है। 4G के टावर को जोड़ने के लिए लगभग 100 किलोमीटर फाइबर और बिछाए जाएंगे जिससे लगभग 100 टावर को फाइबर से जोड़ा जा सकेगा। सेचुटेशन के टावरों को जोड़ने के लिए वन विभाग की अनुमति के पश्चात चंदौली और सोनभद्र के सुदूर क्षेत्र में 65 किलोमीटर फाइबर डाले जाने का कार्य अप्रैल माह तक पूरा कर लिया जाएगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *