बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने की जनसभा,अन्य सरकार की नीतियों को कोसा
वाराणसी।बहुजन समाज पार्टीके राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाशआनंद न्यू वाराणसी के रिंग रोड के समीप आयोजित जनसभा मेंकहां कि आज बसपा के नाम पर लोगो को गुमराह करने का कार्य किया जाया रहा है,जनता को इस भ्रम में नहीं आना है।उन्होंने कहा कि आज जनता को राशन के नाम पर बेवकूफ बनाया जा रहा है।बेरोजगारी आज चरम पर है,युवा को कोई रोजगार नहीं मिल रहा है।इससे जनता में हतासा है।लोग इस सरकार से ऊबकर नया नेतृत्व देश को प्रदान करने के लिए तैयार है।उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को वोट देना समाज को नर्क में डालने का कार्य होगा।आज इनका अस्तित्व जब खतरे में हेतु यह देश बाटने की बात कर रहे है।कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा करके देश जोड़ने की बात कर रही है आखिर देश टूटा ही कब था।जो यह ऐसी बात कर रहे है।बहुजन समाज पार्टी ने हर वर्ग के लोगो का ध्यान अपनी सरकार में रखा था।बाबा साहेब के सपनो को साकार करने का कार्य किया था जबकि अन्य पार्टियां सिर्फ वोट बैंक की खातिर बाबा साहेब के नाम को भुनाने का कार्य कर रही है मगर जनता इसके बहकावे में आने वाली नही है।इस अवसर पर वाराणसी में बसपा प्रत्यासी नियाज़ अली मंजू के साथ अन्य पूर्वांचल के अन्य जिलों से आए प्रत्यासी मौजूद रहे।