वाराणसी 16 मई:- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में मातृशक्ति का सम्मेलन होने जा रहा है. इसमें हजारों की संख्या में नारी शक्ति की जुटान होगी। पीएम मोदी इस सम्मलेन को संबोधित करेंगे। इस आयोजन की जिम्मेदारी भी भाजपा की महिला मोर्चा संभाल रहा है। 21 मई को यह आयोजन संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रस्तावित हैं ।
वाराणसी के रोड शो में महिलाओं की भागीदारी और उत्साह को देखकर प्रधानमंत्री मोदी अत्यंत प्रसन्न हुए थे। उन्होंने अपने नामांकन के पश्चात रुद्राक्ष कनवेंशन सेंटर में आयोजित कार्यकर्त्ता संवाद कार्यक्रम में अपनी इच्छा व्यक्त करते हुए कहा था कि इसी तरह का एक बड़ा सम्मेलन काशी की मातृशक्ति के साथ भी किया जाना चाहिए। पीएम मोदी की इसी इच्छा के अनुरूप आगामी 21 मई को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। इस सम्मेलन की सबसे बड़ी और खास बात यह होगी कि इस बार पीएम मोदी के स्वागत से लेकर कार्यक्रम के संचालन तक की जिम्मेदारी महिलाओं को ही दी गई है। प्रदेश मंत्री व महिला मोर्चा प्रभारी अर्चना मिश्रा ने महमूरगंज स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर आयोजित महिला मोर्चा की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के रोड शो में हम महिलाओं ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। परिणाम स्वरूप प्रधानमंत्री अत्यंत प्रसन्न हुए और उन्होंने अपनी प्रसन्नता को मंच से जाहिर भी किया। कहा कि पीएम मोदी का पुनः काशी आगमन विशेष रूप से हम माताओं बहनों का आभार व्यक्त करने के लिए ही हो रहा है।