‘ईस्ट इंडिया, PFI और इंडियन मुजाहिदीन में भी INDIA है, नाम रख लेने से कुछ नहीं होता’ विपक्ष पर जमकर बरसे मोदी

Read Time:37 Second
पीएम मोदी ने मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैंने ऐसा दिशाहीन विपक्ष आज तक नहीं देखा। प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों के गठबंधन का I.N.D.I.A. नाम रखने पर कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी में भी इंडिया है और इंडियन मुजाहिद्दीन में भी इंडियन है। सिर्फ नाम रख लेने से क्या होता है

About Post Author
Samayik Blitz
Samayik Blitz -सामयिक ब्लिट्ज एक पॉपुलर न्यूज़ मैगज़ीन है। जो की वाराणसी से पब्लिश किया जाता है। और आप लेटेस्ट न्यूज़ हमारे न्यूज़ पोर्टल पर पढ़ सकते है। हमारे पोर्टल पर न्यूज़ मैगज़ीन का इ-पेपर भी है।