पड़ाव से गोधना के बीच हो रहे सड़क के चौड़ीकरण में शिफ्ट हो रहे हैं 36 धर्मस्थल
कई मंदिरों को अलग अलग दिया जा रहा भव्य रूप
तारकेश्वर सिंह
चंदौली। जनपद में पड़ाव से मुगलसराय होते गोधना तक निर्माणाधीन सिक्सलेन सड़क की जद में आये कई धार्मिक स्थलों को अन्य जगहों पर शिफ्ट करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। इस दौरान 3 दर्जन के आसपास धार्मिक स्थल हटाए जा रहे हैं। बताते चलें कि सड़क निर्माण करा रही कार्यदायी संस्था एपको कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर संबिद दास ने बताया कि पड़ाव से गोधना तक निर्माणाधीन सिक्सलेन की जद में आये 36 धर्मस्थलों को कार्यदायी संस्था की ओर से दूसरी जगह शिफ्ट करने का कार्य करना है। इसमे पीडब्ल्यूडी विभाग, तहसील प्रशासन, मंदिर संचालकों व स्थानीय लोगों की सहयोग से 14 धर्मस्थलों जैसे जलीलपुर गांव के शिव मंदिर, मढ़िया गांव के तड़वाबीर बाबा मंदिर, डांडी गांव स्थित भगवती देवी मंदिर, करवत गांव स्थित हनुमानजी के मंदिर को सड़क के किनारे व गांव में मिली जमीन पर भव्य ढंग से का कार्य किया जा रहा है। बताते चलें कि दुलहीपुर से लेकर चंधासी बीच मे आये छोटे व बड़े मंदिरों का निर्माण चंधासी पुलिस चौकी के पीछे पानी टंकी के समीप बनाने का कार्य चल रहा है। अन्य धार्मिक स्थलों के लिए जैसे जैसे पीडब्ल्यूडी विभाग जमीन मुहैया कराएगा। उसी अनुसार निर्माण कार्य कराया जाएगा। जल्द ही कार्य पूरा कराकर मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा कराकर निर्माणाधीन सिक्सलेन की जद में आए मंदिरों को सड़क के बीच से हटाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जिससे यातायात में अवरोध उत्पन्न न हो तथा सुगमता से चलाया जा सके।
*डांडी के तड़वा बीर बाबा के नए मंदिर का कराया जा रहा निर्माण*
पड़ाव से मुगलसराय होते गोधना तक निर्माणाधीन सिक्सलेन सड़क की जद में आ रहे मढ़िया गांव के सामने तड़वाबीर बाबा मंदिर को जल्द हटाया जाएगा। अब उसी के बगल में नए भव्य मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। मंदिर का काम अंतिम चरण में है और साफ सफाई के साथ टाइल्स लगाने का कार्य किया जा रहा है। निर्माण की प्रक्रिया पूरी होते जल्द ही प्राण कराई जाएगी।