43 डिग्री पहुंचा वाराणसी का पारा, धूप में झुलसे शहरी
0
0
Read Time:1 Minute, 15 Second
पूर्वांचल में आज और कल हीट वेव का यलो अलर्ट, तेज लू और आंधी की भी वार्निंग
वाराणसी। जिले में गर्मी का सितम बढ़ता ही जा रहा है। अधिकतम पारा 43°C पर पहुंच गया है। आज भी तल्ख धूप निकली हुई है। सुबह 9 बजे तक तापमान 38°C तक आ गया है। साथ ही, 12 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गर्म हवा चल रही है। अब तो, तेज धूप और गर्म हवा के फ्यूजन ने काशीवासियों को झुलसा दिया है।
मौसम विज्ञान विभाग ने वाराणसी समेत पूरा ईस्ट यूपी आज से 1 मई तक हीट वेव की चपेट में रहेगा। वाराणसी समेत जौनपुर, आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही और मऊ में हीट वेव का जोरदार असर रहेगा। यहां पर दिन में काफी तेज लू भी चलेगा। इन दिनों सुबह हो या रात दोनों पारा सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है।