जिले में “एक पेड़ मां के नाम” वृक्षारोपण अभियान शुरू
कोरौता,वाराणसी । रोहनिया विधानसभा के ग्राम सभा पटेल तालाब कोरौता में एकपेड़माँकेनाम अभियान के अंतर्गत सदस्य विधान परिषद/भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने वृक्षारोपण किया ।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि ‘‘एक पेड़ मां के नाम‘‘ अभियान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का प्रकृति की सेवा और मां के प्रति सम्मान का अनुकरणीय भाव है। वाराणसी जिले में इस अभियान को जन जन-अभियान बनाएं। पौध-रोपण ज्यादा से ज्यादा हो इसके लिए हम सबको संकल्पित होना चाहिए। हमें इस अभियान में सबके साथ सहभागिता करनी चाहिए।
जिला मीडिया प्रभारी अरविंद मिश्रा ने बताया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लॉक प्रमुख प्रवेश पटेल, विकास खंड अधिकारी राजेश यादव, अनान्द पटेल, दिनेश पटेल, राजू वर्मा, अजय विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।