कई राज्यों में तेज लू की संभावना, हिमाचल में अगले हफ्ते बारिश हो सकती है
0
0
Read Time:1 Minute, 21 Second
अप्रैल माह में ही तेज गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है इसी को देखते हुए भारतीय मौसम विभाग ने ओडिशा, गांगेय पश्चिम बंगाल में सोमवार तक छिटपुट स्थानों पर तेज लू चलने का अनुमान व्यक्त किया है। गर्म हवाओं की स्थिति ओडिशा, झारखंड और गांगेय पश्चिम बंगाल में अगले दो-तीन दिन तक बनी रहेगी। मौसम विभाग ने बताया कि तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, यानम, रायलसीमा और तेलंगाना, केरल, माहे और हिमालय क्षेत्र में पश्चिम बंगाल में मंगलवार तक गर्म हवाएं चलेंगी और मौसम शुष्क बना रहेगा।
ओडिशा और पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज रात को मौसम गर्म रहेगा।वही दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश में अगले सप्ताह तक हल्की से मध्यम वर्षा और बर्फबारी तथा गरज के साथ वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है।