जनपद में दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

0 0
Read Time:5 Minute, 46 Second

मुख्य कार्यक्रम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के शंकराचार्य चौक पर आयोजित हुआ, जिसमें 1200 से अधिक लोगों ने योगाभ्यास किया

योग सप्ताह से अंतर्गत कुल 6 लाख 37 हजार 549 लोगों ने प्रतिभाग किया

पूरा विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए एक साथ आता है

यह वैश्विक परिघटना प्राचीन भारतीय योग पद्धति तथा शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक कल्याण पर इसके गहन प्रभाव को मान्यता देती है-नगर विकास मंत्री

योग स्वास्थ्य के प्रति एक समग्र दृष्टिकोण है-ए के शर्मा वाराणसी। दशवे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन शुकरवार को पूरे जनपद में हर्षोल्लाश के साथ मनाया गया। मुख्य आयोजन काशी विश्वनाथ धाम के शंकराचार्य चौक एवं गंगा निकास द्वार पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अथिति उत्तर प्रदेश के नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग एवं उत्तर प्रदेश शासन नोडल मंत्री डॉ ए के शर्मा रहे। उन्होने कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, नोडल अधिकारी एमडी पेयजल मिशन ग्रामीण, डीसीपी काशी के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। अथितियों का स्वागत प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने किया। मुख्य अथिति उत्तर प्रदेश के नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग एवं उत्तर प्रदेश शासन नोडल मंत्री डॉ ए के शर्मा हर साल 21 जून को पूरा विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए एक साथ आता है। यह वैश्विक परिघटना प्राचीन भारतीय योग पद्धति तथा शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक कल्याण पर इसके गहन प्रभाव को मान्यता देती है। योग स्वास्थ्य के प्रति एक समग्र दृष्टिकोण है, जो श्वास व्यायाम, ध्यान और नैतिक सिद्धांतों को एकीकृत करता है। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने योगाभ्यास किया। स्वागत संदेश कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया। योग प्रशिक्षक मनीष पांडेय, रीता जायसवाल, शिखा शर्मा ने योग कराया, डॉ दीपिका दवे ने योग प्रोटोकॉल का संचालन किया। धन्यवाद ज्ञापन मुख्य विकास अधिकारी ने किया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री काशी विश्वनाथ ट्रस्ट द्वारा धाम में योग कार्यक्रम की व्यवस्था बहुत सुनियोजित ढंग से की गई थी। आयुर्वेद विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे , राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय की प्राचार्य अपने सभी अधिकारियों कर्मचारियों छात्रों के साथ प्रतिभाग किया मंच का संचालन आशुतोष पांडेय ने किया। गुरुधाम स्थित गुरुधाम मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने हजारों लोगों के साथ योगाभ्यास किया एवं योग के महत्व के बारे में लोगों को बताया। इसके अलावा वृहद स्तर पर योग कार्यक्रम प्रमुख रूप से तहसीलों, विकास खण्डों के अलावा नगर निगम के पार्को, गुरुधाम मंदिर गुरुधाम, गंगा घाटों, बड़ा लालपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम, सारनाथ डियर पार्क, जिला जज कंपाउंड, जिला जेल आदि स्थानों पर लोगों ने योगाभ्यास किया। सहयोगी संस्थाएं ब्रह्मकुमारी, गायत्री परिवार, धन्वंतरि कर्मयोग, रेड क्रॉस सोसाइटी, रोटरी क्लब, पतंजलि,चैतन्य योग, डीएस ग्रुप, सिविल डिफेंस, एनडीआरएफ, सीआरपीएफ ने सहयोग किया। कुल लाभार्थियों की संख्या काशी विश्वनाथ धाम में 1203 रही। जिसमे अन्य राज्यो से आये दर्शनार्थियों ने प्रतिभाग किया। योग सप्ताह से अंतर्गत कुल 6 लाख 37 हजार 549 लोगों ने प्रतिभाग किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *