हार्वेस्टर से निकली चिंगारी ने मचाई तबाही, लगभग ढाई सौ एकड़ गेंहू की फसल जलकर हुई राख
चंदौली। जनपद के कंदवा क्षेत्र के ओयरचक गांव में बृहस्पतिवार की देर शाम हार्वेस्टर से निकली चिंगारी से खेतों में आग लग गई। आग एक के बाद एक खेत को अपनी चपेट में लेती गई। पछुआ हवा चलने के कारण हालात बेकाबू हो गए। किसानों के साथ फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत के बाद भी आग फैलती गई और ओयरचक समेत आसपास के गांवों की 212 एकड़ से ज्यादा फसल राख हो गई। ओयरचक गांव के सिवान में दोपहर ढाई बजे हार्वेस्टर से गेहूं की कटाई हो रही थी। इसी बीच हार्वेस्टर से निकली चिंगारी से खेत में आग लग गई। कुछ ही देर में खेतों में खड़ी गेहूं की फसल धू-धूकर जलने लगी। आग की लपटें और धुंआ देखकर पहुंचे ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए लेकिन पछुआ हवा के चलने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते आग ओयरचक गांव के संकठा उपाध्याय, रविंद्र उपाध्याय, जगमोहन उपाध्याय, श्रीमोहन उपाध्याय, संतोष उपाध्याय, शिवजी सिंह, प्रदीप सिंह, रामचंद्र सिंह, नंदा कुशवाहा, छोटेलाल खरवार, भानु खरवार, सुरेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, श्रवण वर्मा, बंधू सिंह, गोपाल प्रजापति, भानु खरवार समेत कई किसानों की करीब 100 एकड़ फसल आग की चपेट में आ गई। इसके बाद आग ककरैत के सिवान तक पहुंच गई और और गुड्डू राय, दुलदुल राय, भीम पाल, नंदकुमार राय, भोला राय, मुनेंद्र राय, भरत बिंद, मिथिलेश बिंद, नथुनी आदि किसानों की 50 एकड़ फसल राख हो गई। मौके फायर ब्रिगेड पहुंची लेकिन आग पर काबू पाने में असफल रही। वहीं, जमुड़ा गांव के सिवान में रीपर से निकली चिंगारी से बड़े पैमाने पर फसल तबाह हो गई। आग फैलते हुए भरहुलिया गांव में पहुंच गई और पारस उपाध्याय, हरिशंकर उपाध्याय, गोपाल उपाध्याय, विमलेश राम, शकुंतला और दासी समेत कई किसानों की 50 एकड़ फसल राख हो गई। इसके बाद आग घोसवा होते हुए औरईया पहुंच गई, जहां बरहनी गांव के बबलू शुक्ला की 12 एकड़ फसल और जयगोविंद सिंह का मुर्गी फार्म राख हो गया। इसके बाद भदखरी और मथुरापुर परशुरामपुर के सिवान तक आग पहुंच गई लेकिन यहां के किसानों ने फसल काटकर नुकसान से बच गए। वहीं सदर कोतवाली क्षेत्र के जसौली गांव में बृहस्पतिवार को खेत में आग लगने से पांच बीघा गेहूं को फसल राख हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर नवीन मंडी चौकी प्रभारी राघवेंद्र सिंह पहुंचे। वहीं, ग्रामीणों के साथ फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। आग से तरुण श्रीवास्तव, आशु श्रीवास्तव, उमेश श्रीवास्तव, महेश श्रीवास्तव, सुजीत श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, अन्नपूर्णा सिंह की गेहूं की फसल नष्ट हो गई वहीं, चकिया क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में जमील अंसारी, अशरफ अंसारी और संजय पाठक के खेत में आग लगने से 23 बिस्वा गेहूं की फसल राख हो गई । मौके पर पहुंचे विधायक कैलाश आचार्य ने किसानों को मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया।