सरदार पटेल की “एक भारत श्रेष्ठ की परिकल्पना को साकार कर रहे पीएम मोदी
सरदार पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस पर भाजपा ने निकाली ” एकता रैली
रन फॉर यूनिटी के तहत माननीयों एवं पार्टी पदाधिकारियों ने लगायी दौड़
मलदहिया स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा को नमन कर निकली रैली,समापन भारत माता मंदिर पर
वाराणसी। देश के प्रथम गृह मंत्री, भारत रत्न, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 149 वीं जयंती “राष्ट्रीय एकता दिवस” पर भारतीय जनता पार्टी ने विशाल “एकता रैली” निकाली। मलदहिया स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा से प्रारंभ हुई रैली विभिन्न मार्गो से होते हुए भारत माता मंदिर पहुंची जहां रैली का समापन हुआ!
बताते चलें कि सरदार पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को मनाई जाती है, लेकिन 31 अक्टूबर को दीपावली का त्योहार पड जाने के कारण पार्टी नेतृत्व ने राष्ट्रीय एकता दिवस आज मनाने का निर्णय लिया, इस बात का जिक्र पीएम मोदी ने ‘मन की बात के 115 वे संस्करण में किया था।
जिसके तहत आज पूर्वांह से ही जिला एवं वाराणसी महानगर के कोने कोने से भाजपा कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में मलदहिया पहुँचने लगे। सर पर टोपी गले में पार्टी का पटका एवं हाथ में झंडा लिए कार्यकताओं का समुह सरदार पटेल अमर रहे एवं भारत माता की जय का उद्घोष कर रहे थे।
पूर्वाह्न 7.30 बजे भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल,जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय,जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या,विधायक सौरभ श्रीवास्तव, डॉ अवधेश सिंह,पुर्व सांसद डॉ राजेश मिश्रा,एमएलसी धर्मेन्द्र राय आदि नेताओं ने सर्व प्रथम सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात दौड़ लगायी!
रैली के समापन पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि भारत की 560 से अधिक रियासतों को एक सुत्र में पिरोने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल का पुरा जीवन सत्य, ईमानदारी और अनुशासन से परिपूर्ण रहा। सरदार पटेल का मानना था जो कार्य टीम भावना से किया जाता है उसमें निश्चित सफलता मिलती है। कहा कि सरदार पटेल ने जिस वैभवशाली एवं शक्तिशाली भारत के निर्माण का सपना देखा था उसे पुरा करने का कार्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं। कहा कि सरदार पटेल के “एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करने का कार्य पीएम मोदी के नेतृत्व में हो रहा।
जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि आधुनिक भारत के शिल्पकार, भारत रत्न सरदार पटेल ने अपना पुरा जीवन राष्ट्रीय एकता के लिए समर्पित कर दिया। कहा कि सरदार पटेल की इच्छा थी कि देश में अनुशासन हो, देश समृद्धशाली हो, लोग एक दूसरे से मिलजुल कर रहे, सरदार पटेल के इस सपने को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुरा कर रहे हैं। देश और प्रदेश खुशहाली की ओर बढ़ रहा है।
महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने कहा कि सरदार पटेल चाहते थे कि भारत एक सशक्त, समावेशी, संवेदनशील और सतर्क राष्ट्र बने। कहा कि सरदार पटेल की प्रेरणा से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत बाहरी एवं आंतरिक, हर प्रकार की चुनौतियों से निपटने में पुरी तरह सक्षम साबित हो रहा है और आत्मनिर्भरता के नए मिशन के पथ पर आगे बढ़ रहा है।
विधयाक डॉ अवधेश सिंह ने कहा कि सरदार पटेल की प्रेरणा से प्रधानमंत्री मोदी 140 करोड़ देश वासियों के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर है।
पुर्व सांसद राजेश मिश्रा ने कहा कि सरदार पटेल ने सदैव ऐसे भारत की कल्पना की थी जहां बिना किसी भेद भाव के लोगों को मूलभूत सुविधाओं प्राप्त हो। सरदार पटेल की इस कल्पना को पीएम मोदी धरातल पर उतार रहे हैं।
विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि सरदार पटेल का सपना था कि गरीब खुशहाल हो, गांव खुशहाल हो। पीएम मोदी एवं सीएम योगी, कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गांव गरीब, किसान और नौजवान को खुशहाल एवं साधन सम्पन्न बनाने में निरंतर प्रयासरत हैं।
एमएलसी धर्मेन्द्र राय ने कहा कि सरदार पटेल का का पुरा जीवन सत्य, ईमानदारी और अनुशासन से परिपूर्ण रहा। उनके अंदर सेवाभाव के साथ त्याग भी झलकता था। एकता से’ ही वैभवशाली एवं शक्तिशाली राष्ट्र का निर्माण होता है। कहा कि सरदार पटेल के सपनो को अगर कोई साकार कर रहा है तो वह है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्या ने कहा कि सरदार पटेल का सपना था कि देश का किसान खुशहाल हो, उसकी आय दुगुनी हो, लाभ दुगुना हो। पीएम मोदी ने किसानो की आय दुगुनी करने के लिए किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड एवं किसानो को सिंचाई के लिए विभिन्न सहूलियतें दी
इनकी रही उपस्थिति
क्षेत्र मंत्री राकेश शर्मा, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर, नवीन कपूर, सुरेश सिंह, संजय सोनकर, प्रवीण सिंह गौतम, अशोक पटेल, मधुकर चित्रांश, सुरेंद्र पटेल, पवन सिंह, डॉ अशोक राय, शैलेश पांडेय, मधुप सिंह,दिनेश कॉलरा,शैलेन्द्र मिश्रा, रचना अग्रवाल, सुशील गुप्ता, सिद्धनाथ शर्मा, गोपाल जी गुप्ता,रजनीश कन्नोजिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।