देर रात झमाझम हुई बारिश
0
0
Read Time:1 Minute, 12 Second
वाराणसी। बीते 24 घंटे में शहर में महज 5.3 मिमी वर्षा हुई और निचले क्षेत्रों में जगह-जगह जलजमाव हो गया. हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में इस दौरान बादलों ने 76 मिमी वर्षा की. दोपहर बाद रिमझिम और देर रात झमाझम वर्षा से मौसम सुहाना व शीतल हो गया . गुरुवार की सुबह से धूप व 95 से 88 प्रतिशत आद्र्रता के चलते भीषण उमस भरा मौसम रहा . चिपचिपी गर्मी से लोग परेशान रहे . हालांकि दोपहर बाद बादलों ने रिमझिम वर्षा शुरू की तो मौसम शीतल हो गया . सुबह की धूप की वजह से अधिकतम तापमान में बीते 24 घंटों की अपेक्षा 2.8 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 36 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जबकि वर्षा के बाद न्यूनतम तापमान में 1.6 डिग्री सेल्सियस की कमी आई और यह सामान्य से 1.7 डिग्री नीचे 25.4 पर आ गया।