बीएचयू में फेडरेशन कप सीनियर कुश्ती का भव्य आगाज
वाराणसी।
वाराणसी देश की सांस्कृतिक राजधानी काशी के बीएचयू के एम्फीथिएटर मैदान में आज अत्यंत भव्यता के साथ फेडरेशन कप सीनियर कुश्ती पुरुष व महिला वर्ग का तीन दिनी आयोजन शुरू हुआ। मुख्य अतिथि श्री सर्वेश्वरी समूह (पड़ाव) के अध्यक्ष पूज्य औघड़ गुरुपद संभव राम रहे। उद्घाटन समारोह में अपने आशीर्वाचन में बाबा ने देश के विभिन्न राज्यों से प्रतियोगिता में भाग लेने आये महिला/पुरुष पहलवानों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। आयोजन के मुख्य अतिथि श्री सर्वेश्वरी समूह के अध्यक्ष औघड़ गुरुपद संभव राम ने अपने आशीर्वचन में कहा कि भारतीय कुश्ती संघ देश की प्राचीन विधा को संजीवनी देने का सराहनीय प्रयास कर रहा है। आज के अत्याधुनिक खेलों के बीच इस प्राचीन खेल को जीवंत रखने के लिए आयोजक बधाई के पात्र है। पूज्य बाबा ने फेडरेशन कप के सीनियर कुश्ती के आयोजन में भाग लेने आये विभिन्न प्रदेशों के खिलाड़ियों को शुभकामनाए देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। तत्पश्चात भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह बबलू ने अपने स्वागत उद्बोधन में सर्वप्रथम आयोजन में पधारने के लिए औघड़ गुरुपद संभव राम का हृदय की गहराइयों से आभार जताया। बाद में उन्होंने विभिन्न प्रदेश कुश्ती संघ के पदाधिकारियों एवं विभिन्न इकाईयों से आये सदस्यों के साथ ही प्रतियोगिता में
भाग लेने आये पहलवानों का स्वागत
किया। उन्होंने आयोजन में सहयोग के लिए बीएचयू क्रीड़ा परिषद के पदाधिकारियों एवं विशेष सहयोगी डा. मयंक नारायण सिंह, प्रो. राकेश सिंह का आभार जताया। उन्होंने कृषि विभाग, बीएचयू सचिव क्रीड़ा परिषद प्रो. भुवनचंद कापड़ी, आयोजन समिति के सदस्य अशोक अग्रवाल एवं सुशील सिंह का भी आभार जताया। संजय सिंह बबलू ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें इस आयोजन को कराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। । मेरा मेरा पूरा प्रयास कुश्ती के उत्थान के लिए होगा, जिससे भारतीय कुश्ती विश्व में अपनी अलग पहचान बना सके। उन्होंने कहा कि विगत दिनों हुई घटना के बाद अचानक इतनी बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन एक चुनौती थी, लेकिन परम पूज्य बाबा के आशीर्वाद एवं आपके
संबल से यह संभव हुआ। आयोजन में हमारे विशेष सहयोगी वाराणसी कुश्ती संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक राजीव सिंह ‘रानू’ की भूमिका की जितनी भी सराहना की जाये, वह कम है। प्रतियोगिता के पूर्व प्रतियोगी पहलवानों का परिचय कराया गया। संजय सिंह बबलू एवं राजीव सिंह रानू ने मुख्य अतिथि को स्मृति स्वरूप त्रिशूल व गदा देकर आशीर्वाद लिया।