सरकारी स्कूलों के शिक्षक हुए सम्मानित
वाराणसी।रोटरी क्लब ऑफ वाराणसी नॉर्थ ने रोटरी लिटरेसी मिशन के तहत बनारस के पांच सरकारी स्कूलों का चयन कर, उस स्कूल के बच्चों से टीचर्स के बारे में विस्तृत सवाल जवाब कर पांच बेस्ट टीचर्स को नेशन बिल्डर अवार्ड के तहत सिगरा स्थित होटल कैस्टिलो में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिथि संपूर्णानंद संस्कृत महाविद्यालय के कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले टीचर्स रागिनी अस्थाना, प्राइमरी स्कूल अवलेशपुर, नीलिमा सिंह, प्राइमरी स्कूल मंडुआडीह, रितु खरे, प्राइमरी स्कूल आदित्य नगर, भावना त्रिपाठी, कंपोजिट स्कूल महमूरगंज व प्रीति कुमारी, कंपोजिट स्कूल सुंदरपुर रही। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि ने बेसिक शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और इसको पूर्ण करने के लिए टीचर्स के योगदान पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि असिस्टेंट गवर्नर मीना सिंह ने इन स्कूलों के प्रिंसिपल आशा सिंह, सरिता राय, अपर्णा श्रीवास्तव, प्रीति त्रिवेदी व सुमन पांडे को सम्मानित किया। अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम के संयोजक इंद्रसेन सिंह रहे। संचालन डॉ नीलम गुप्ता व धन्यवाद प्रकाश रुचि भार्गव ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दीपक माहेश्वरी, सीए सतीश जैन, सुरेश खंडेलवाल, राजेश भार्गव, डॉ राकेश मोहन, सुभश्री जायसवाल, डॉ डोली श्रीवास्तव, रोली अग्रवाल, अनिल केसरी, जगदीश राय, डॉ अनूप मिश्रा इत्यादि रहे।