पत्रकार व परिजन पर हमला करने वालों के खिलाफ लगे गैंगस्टर
संयुक्त पुलिस आयुक्त से मिला पत्रकारों का शिष्टमंडल
वाराणसी, 7 सितम्बर। वरिष्ठ पत्रकार अजीत सिंह और उनके परिजन के साथ एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिये जाते समय गुरूवार की रात रिंग रोड स्थित वाजिदपुर गांव के समीप एक राजनीतिक पार्टी विशेष के लोगों द्वारा उन पर जान लेना हमला कर लूटपाट की घटना के संबंध में काशी पत्रकार संघ के शिष्ट मंडल ने आज ट्रैफिक पुलिस लाइन में संयुक्त पुलिस आयुक्त डा॰ के॰ एंजिलरसन (अपराध एवं कानून व्यवस्था) से मुलाकात कर मांग की कि हमलावरों पर गैंगस्टर में कार्रवाई हो और डकैती की धारा लगायी जाय। साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिये प्रभावी कदम उठाये जायें। हाई-वे और शहर के बाहरी क्षेत्रों में भी पुलिस पेट्रोलिंग की पुख्ता व्यवस्था की जाय। संयुक्त पुलिस आयुक्त डा॰ के॰ एंजिलरसन ने शिष्टमंडल को उचित और त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। ज्ञातव्य हो कि उक्त घटना में गिरफ्तार दो आरोपियों को छुड़ाने के लिए राजनीतिक पार्टी विशेष के लोगों ने कचहरी में भी हंगामा किया था लेकिन उन्हें जेल भेज दिया गया। बड़ागांव पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर कई घटनाओं में मुकदमा दर्ज किया है। शिष्ट मंडल में काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डा॰ अत्रि भारद्वाज, महामंत्री अखिलेश मिश्र, वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र, मंत्री विनयशंकर सिंह, दीनबंधु राय, पुष्पेन्द्र त्रिपाठी, अजीत सिंह, अमरीष सिंह, अमित वर्मा, अशोक कुमार सिंह, जितेन्द्र श्रीवास्तव, अमित शर्मा, सुरेश गांधी, अरशद आलम मुख्य रूप से थे।