बिजली के बिल भी तीन महीने से गलत आ रहे हैं
वाराणसी। वाराणसी के डीएम एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक हुई। उद्यमियों ने कहा कि जिला पंचायत व यूपीसीडा दोनों ही विभागों द्वारा रखरखाव शुल्क लिया जाता है।मगर, उसका एक भी पैसा औद्योगिक क्षेत्र के रखरखाव पर खर्च नहीं होता। यहां तक की कूड़े का उठान तक समय से नहीं होता है। वहीं बिजली के बिल भी तीन महीने से गलत आ रहे हैं।
लघु उद्योग भारती काशी प्रांत के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा कि औद्योगिक अस्थान चांदपुर में बाहरी ट्रकों द्वारा शहर के व्यापारियों का माल छोटी गाड़ियों पर उतारने का कार्य किया जाता है। जिसके कारण कारखाने के गेट पर गंदगी फैलती है साथ ही उद्यमियों के गेट का रास्ता ब्लॉक हो जाता है। बैठक में बिजली की गलत बिलिंग का मुद्दा भी उठा।
बताया गया कि तीन महीने से गलत बिल आ रहा हैं। कई बार शिकायत करने के बाद भी उन्हें ठीक नहीं किया जा रहा है। चांदपुर नेशनल एरिया में बिजली की ट्रिपिंग लगातार हो रही है। समस्या सुनकर डीएम ने बिजली समस्या पर अफसरों को निर्देश दिए गए। इस दौरान द स्मॉल इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश भाटिया, महामंत्री नीरज पारिख, आईआईए से अनुपम देव मौजूद रहे।साभार