बेसमेंट में संचालित होने वाले दो कोचिंग सेंटर को विकास प्राधिकरण की टीम ने किया सील
वाराणसी। दिल्ली के राजेंद्र नगर के बेसमेंट में चल रहे कोचिंग में तीन छात्रों की मौत के बाद उत्तर प्रदेश में कोचिंग संस्थाओं पर तबातोड़ छापेमारी की जा रही है। वाराणसी में वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) के द्वारा टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है।वाराणसी के भेलूपुर जोन में बेसमेंट में संचालित होने वाले दो कोचिंग सेंटर को विकास प्राधिकरण की टीम ने सील कर दिया है। वही तमाम कोचिंग सेंटरों पर छापेमारी कर कोचिंग के बिल्डिंग और एनओसी की जांच में जुटे है। अधिकारियों के अनुसार वाराणसी में संचालित होने वाले सभी कोचिंग सेंटरों में चेकिंग किया जा रहा है। अब तक दो कोचिंग संस्था को सील किया गया और एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट को सील किया गया है।
दिल्ली की घटना को लेकर आक्रोश में छात्र, मृतक छात्रों को श्रद्धांजलि देकर किया प्रदर्शन
दिल्ली के कोचिंग संस्थान में हुए हृदय विदारक हादसे के बाद वाराणसी के छात्र – छात्रों में आक्रोश व्याप्त है। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों ने हादसे में मृत छात्र -छात्राओं को विश्विद्यालय परिसर में स्थित महात्मा गांधी के प्रतिमा के पास श्रद्धांजलि दिया। वही छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए सरकार से मृतक छात्रों के परिजनों को एक करोड़ रुपए का मुआवजा और घर के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की। विद्यापीठ के छात्र राज सिंह ने देशभातंके छात्रों से आवाह्न किया कि भ्रष्टाचार के नीव पर बने कोचिंग संस्थान में मृतक छात्रों को न्याय और परिजनों को मुआवजा देने के लिए एकजुट हो। छात्रों ने सरकार को चेतावनी भी दिया कि यदि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई और मृतक छात्रों के परिजनों को मुआवजा नहीं मिलता तो वह बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों की हुई थी मौत
दिल्ली के राजेंद्र नगर में UPSC की तैयारी करने वाले छात्र नेविन, छात्रा श्रेया और तान्या की मौत हुई थी। दिल्ली के जिस कोचिंग संस्था में छात्र यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे, वह बेसमेंट में चल रहा था और अचानक वहां पानी भर गया। जिससे तीनों छात्रों की पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। तीन छात्रों की मौत के बाद अब कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। वाराणसी विकास प्राधिकरण ने भी वाराणसी में संचालित होने वाले कोचिंग सेंटर पर छापेमारी कर कार्रवाई करने में जुट गई है। जानकारी के अनुसार वाराणसी में करीब 200 से अधिक कोचिंग सेंटरों का संचालन होता है। ऐसे में वाराणसी विकास प्राधिकरण जोन के हिसाब से टीम बनाकर छापेमारी कर रही है।साभार