कृत्रिम पैर से अब दौड़ेंगे दिव्यांग*
कृत्रिम पैर से अब दौड़ेंगे दिव्यांग*
करेगा योग और बाइक भी फर्राटे से चलाएगा*
27 अप्रैल को वाराणसी में लगेगा निःशुल्क कृत्रिम हाथ,पैर और कैलीपर प्रत्यारोपण शिविर*
वाराणसी।दिव्यांगता को अब बाय-बाय कहने का वक्त आ गया है। जी हां, आपने सही सुना है। बिना पैर वाले दिव्यांग दौड़ लगाएंगे। योगासन करेंगे तो फर्राटे से बाइक भी चलाएंगे। बिना हाथ वाले दिव्यांग चम्मच से भोजन करेंगे तो स्कूल की कॉपियों में सुंदर राइटिंग भी लिख सकेंगे। यह आश्चर्य है किंतु सत्य भी। यह सम्भव किया है हरि कृष्णा फाउंडेशन और हरिओम स्माइल, वड़ोदरा ने। इस संस्था द्वारा देश भर में मोबिलिटी मिशन ( अपंगता मुक्त भारत ) कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। अब तक 9 राज्यों में इस कार्यक्रम का आयोजन हो चुका है।
इस अभियान के अंतर्गत दिनांक 27 अप्रैल को पूर्वांह 10.00 बजे से 30 अप्रैल तक सिंधी धर्मशाला, झूलेलाल मंदिर, लक्सा में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में दिव्यांगों को आधुनिक कृत्रिम हाथ, कृत्रिम पैर और कैलीपर लगाए जायेंगे। कृत्रिम पैर लगाने के बाद लाभार्थी चल सकता है। दौड़ सकता है। बैठ सकता है। सीढ़िया चढ़ सकता है। साइकल, बाइक या कोई भी वाहन चला सकता है और योगासन भी कर सकता है।
इसी प्रकार कृत्रिम हाथ लगाने के बाद लाभार्थी लिख सकता है। चम्मच पकड़ कर खाना खा सकता है। सामान उठा सकता है। रसोई का काम या मजदूरी का काम कर सकता है। साइकल, बाइक या कार भी चला सकता है।
पोलियो ग्रस्त लोगों को कैलीपर भी लगाए जायेंगे
27 अप्रैल को दिव्यांगों की जांच की जायेगी। पैरो तथा कैलिपर की माप ली जाएगी। तीन दिन बाद दिनांक 30 अप्रैल को कृत्रिम पैर, कैलीपर और हाथ प्रत्यारोपित किया जायेगा। दिव्यांगों की जांच देश के वरिष्ठ डॉ. प्रकाश मेहता और डॉ. नीरज सक्सेना द्वारा की जायेगी।
इस कार्यक्रम में हरिओम स्माइल, बड़ोदरा द्वारा मधुमेह ( डायाबीटीज ) के मरीजों की भी जांच की जायेगी और उन्हें निःशुल्क हर्बल दवाई दी जाएगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाराणसी के महापौर श्री अशोक तिवारी होंगे। हरिओम स्माइल, वड़ोदरा की ओर से श्रीमती प्रभा गोयल व हरि कृष्णा फाउंडेशन की ओर से आत्माराम सोनी उपस्थित रहेंगे।
हरि कृष्णा फाउंडेशन के चेयरमैन कंदर्प कुमार सोनी ने बताया कि इस कार्यक्रम में सारी सुविधाएं निःशुल्क दी जाएंगी। अतः अधिक से अधिक दिव्यांग व्यक्ति इस कार्यक्रम में भाग लें। कहा कि जो भी दिव्यांग व्यक्ति इसमें भाग लेना चाहता है वह दिनांक 27 अप्रैल को सुबह 10 बजे सिंधी धर्मशाला लक्सा पहुंचे।