रत्नजड़ित 47लाख का मुकुट’बाबा’ को चढ़ाया
वाराणसी। सावन के महीने में बड़ी संख्या में शिवभक्त बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए पहुंच रहे है। बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में देश – विदेश से आए शिवभक्त सावन में दिल खोलकर दान कर रहे है।ऐसा ही एक भक्त वाराणसी में बाबा श्री काशी विश्वनाथ को दान देकर चर्चा में बना हुआ है। दक्षिण भारत की एक महिला भक्त ने बाबा श्री काशी विश्वनाथ को हीरा,सोना और कई रत्नों से जड़ित एक आकर्षित कर देने वाला खूबसूरत मुकुट को दान में दिया है। हीरे और रत्नों से जड़ित इस मुकुट की कीमत करीब 47 लाख रुपए बताया जा रहा है।
मुकुट को लेकर बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि बाबा श्री काशी विश्वनाथ को रत्नों से जड़ित मुकुट देने वाली अनिता नामक महिला बैंगलोर से पहुंची थी। जिसने बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगलवार को दर्शन – पूजन के पश्चात मुकुट की मंदिर प्रशासन को सौंपा।
2294 हीरो से जड़ित मुकुट पहनाया जाएगा
बताया जा रहा है कि बाबा श्री काशी विश्वनाथ को दाना में मिले इस मुकुट में करीब 2294 हीरे जड़ित है। इसके साथ ही इस मुकुट को बनाने में करीब 300 ग्राम से ज्यादा 18 कैरेट सोने का उपयोग किया गया है। इस मुकुट पर भगवान शिव कि एक बेहद ही खूबसूरत आकृति बनी है, जो रत्नों से जड़ित इस मुकुट की खूबसूरती में चार चांद लगा रही है। मंदिर प्रशासन से जुड़े लोगो की माने तो इससे पहले भी एक मुकुट बाबा श्री काशी विश्वनाथ को मिला था। वह मुकुट भी दक्षिण भारत के हैदराबाद शहर के शिवभक्त सामवेद सनमुख शर्मा महाराज ने मंदिर प्रशासन को सौंपा था। उस मुकुट को करीब 400 ग्राम सोने से तैयार किया गया है, जिसकी कीमत करीब 35 लाख रुपए की थी। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि भगवान शिव के भक्त समय – समय पर मंदिर में अपने आस्था के अनुसार दान पुण्य करते रहते है।