जम्हूरियत और संविधान हिंदुस्तान की ताकत है

0 0
Read Time:5 Minute, 41 Second

आगामी लोकसभा चुनाव की सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण बात है संविधान और लोकतंत्र के वजूद को लेकर किया जा रहा एकजुट प्रयास । आज पूरा देश हिंदुस्तान को बचाने के लिए एक जुट होता दिख रहा है । चुनाव नजदीक आते ही चुनावी सरगर्मी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है । इसी क्रम में आज वाराणसी में विभिन्न चुनावी कार्यक्रमों जिनमे सशक्त महिला सम्मेलन का वार्ड नंबर 57 में महत्वपूर्ण बैठक, शहर उत्तरी विधानसभा की बैठक, शक्ति शाइन अपार्टमेंट, खजुरी में महानगर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के संयोजन ने अहम बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में स्थानीय वार्ड और बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं के बीच बेहतर समन्वय पर बल दिया गया । बैठक को संबोधित करते हुए इंडिया गंठबंधन के संयुक्त प्रत्यासी अजय राय ने कहा कि यह चुनाव साधारण चुनाव नही है । यह करो या मरो वाली स्थिति वाला चुनाव है । हम सबको पूरी क्षमता के साथ चुनाव लडना है ।
इसी क्रम में आज आजाद पार्क, कच्ची बाग में शाम छः बजे एक महत्वपूर्ण चुनावी जनसभा आयोजित हुई । यह जनसभा को सी पी आई के नंदलाल जी के संयोजन में आहूत हुई जिसमे अमरोहा के पूर्व सांसद डॉ दानिश अली मुख्य वक्ता में उपस्थित थे। पूर्व सांसद डॉ दानिश अली ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जम्हूरियत और संविधान हिंदुस्तान की सबसे बड़ी ताकत है । हमारे पूर्वजों ने अपने प्राणों की आहुति देकर इस प्यारे हिंदुस्तान की संकल्पना को साकार किया था । उन्होंने हंसते हंसते अपने प्राणों को त्यागा ।एक सच्चे नागरिक होने के नाते हमारा नैतिक कर्तव्य है कि हम अपने जम्हूरियत और संविधान को बचाने के लिए एक जुट होकर पूरी निष्ठा के साथ इंडिया गंठबंधन के प्रत्यासी और बेहद कर्मठी, सत्यनिष्ठ माननीय श्री अजय राय को अधिक से अधिक वोटों से विजई बनाकर इस तानाशाही, अलोकतांत्रिक सत्ता को उखाड़ फेंके । आपका एक एक वोट किसी नगीने से कम कीमती नहीं। आप इसकी ताकत को पहचानिए और इंडिया गठबंधन को मजबूत कर बनारस के माथे पर लगे कलंक धो डालिए । आज पूरा हिंदुस्तान मंहगाई, बेरोजगारी से त्रस्त है । किसान, मजदूर, युवा, महिलाएं, दलित, पिछड़े और अल्प संख्यकों के साथ हिंसा, भेदभाव किया जा रहा है । देश की जी डी पी गर्त में है। लोगों की क्रय शक्ति घटती जा रही है। हर तरफ हाहाकार मचा है । अर्थव्यवस्था की हालत खस्ता हो चुकी है । सीमाएं असुरक्षित हो चुकी हैं,लेकिन हमारा निजाम मस्त है । उसे तो सिर्फ आपका वोट चाहिए । हमारे प्रधानमंत्री को देश की समस्याओं से, जनता के दुख दर्द से, युवाओं की समस्याओं से, उनके भविष्य से किसानों की तकलीफों से, माताओं बहनों की इज्जत आबरू से कुछ भी लेना लादना नहीं। गुजरात, मणिपुर समेत भाजपा शासित राज्यों में मातृ शक्ति के साथ क्या कुछ हो रहा है, यह किसी से छुपा नहीं है । उन्होंने जनता से आह्वान किया कि आज आपके पास मौका है । इस मौके को आपको यूं ही नहीं गवाना चाहिए । मैं आप सबके बीच यही दरख्वास्त लेकर आया हूं । आज की सभा में इंडिया गठबंधन के सभी सहयोगी दलों के सम्मानित नेतागण उपस्थित थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी निरुद्दीन ने की तथा संचालन कामरेड मोबिन अहमद ने की । जनसभा को सी पी आई के राज्य सचिव डॉ हीरालाल यादव, समाजवादी पार्टी की नेत्री सुश्री पूजा यादव, कामरेड नंदलाल पटेल, कामरेड शिवनाथ यादव, इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्यासी अजय राय, प्रोफेसर सतीश राय, प्रोफेसर दीपक मलिक, प्रोफेसर आनंद दीपायन, डॉ नृपेन्द्र नारायण सिंह ने संबोधित किया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।
इसी बीच रात्रि आठ बजे रामेश्वर स्थित परसीपुर में हजरत सैय्यद रमजान अली शाह बाबा के दर पर हाजिरी लगाई तथा मुल्क की सलामती और आगामी चुनाव में सच्चाई की जीत की मन्नत की ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *