सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति ने वाराणसी के वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर सिंह समेत 52 को किया सम्मानित

वाराणसी।मेरठ बार एसोसिएशन के पंडित नानक चंद सभागार में शनिवार को 50 वर्ष से ज्यादा लंबे समय से सक्रिय 52 अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि सुप्रीम कोर्ट एवं हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति रहे। मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा मौजूद युवा अधिवक्ताओं का उत्साहवर्धन किया गया। मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट न्यायालय के न्यायमूर्ति पंकज मित्थल, अति विशिष्ट अतिथि मुख्य न्यायाधीश हाईकोर्ट इलाहाबाद न्यायमूर्ति अरुण भंसाली, विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति हाईकोर्ट विवेक चौधरी, न्यायमूर्ति सलील कुमार राय, प्रशासनिक जज मेरठ, जिला जज मेरठ रजत सिंह जैन, उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ मंचासीन रहे। समारोह की अध्यक्षता मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहिताश कुमार अग्रवाल और संचालन महामंत्री अमित कुमार दीक्षित ने किया। समारोह में बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन शिव किशोर गौड़, पूर्व चेयरमैन व वर्तमान सदस्य हरिशंकर सिंह एवं समारोह में सम्मानित किए गए वरिष्ठ अधिवक्तागण सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजुद रहे।