बरसात होने से पानी-पानी हुआ शहर
वाराणसी। वाराणसी में शुक्रवार की सुबह लगभग आठ बजे शुरू हुई बारिश ने शहर को पानी से लबालब कर दिया। साथ ही लोगों को घंटों जाम का भी सामना करना पड़ा। सिगरा, महमूरगंज, पांडयेपुर, भोजूबीर, गोदौलिया समेत विभिन्न क्षेत्रों में घुटने तक पानी लग गया था।वहीं, नाग पंचमी के अवसर पर शिवालयों के दर्शन करने आए भक्तों को पानी से काफी राहत मिली।
लगभग डेढ़ घंटे तक हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया। बीती रात से ही बादल छाए हुए थे। सुबह जोरदार बारिश होने लगी। मौसम विभाग के अनुसार, दो दिन तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। दूसरी तरफ, शहर के प्रमुख क्षेत्रों और गलियों में बारिश का पानी लग गया था। औरंगाबाद, नई सड़क की तरफ लोगों को ज्यादा दिक्कतें झेलनी पड़ी। यहां कमर तक पानी लग गया था।
बारिश का पानी दुकानों में घुस जाने के कारण भी काफी समस्याएं उत्पन्न हो गई। दुकान खोलते ही लोग पहले अपने दुकानों से पानी निकालने में लगे रहे। साथ ही छोटे दुकानों के सामान भी खराब हो गए थे। लगभग एक घंटे बाद पानी धीरे-धीरे कम हुआ जब जाकर लोगों को थोड़ी राहत मिल सकी।