डीएम और सीपी के खिलाफ नारेबाजी की
वाराणसी। वाराणसी के कचहरी स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर बुधवार को डीएम और सीपी के खिलाफ नारेबाजी की गई। साथ ही शिवपुर थानाध्यक्ष को हटाए जाने की मांग की गई। एपवा संगठन ने शिवपुर क्षेत्र से गायब छात्रा को लेकर अपनी नाराजगी दिखाई।धरना-प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी ने ज्ञापन लिया और कार्रवाई का आश्वासन दिया। एपवा ने गायब किशोरी के मामले में सीबीआई जांच की मांग की।
पिछले तीन माह से गुमशुदा नाबालिग किशोरी के मामले में महिला संगठनों ने जिला मुख्यालय पर मार्च निकालकर प्रतिरोध जताया। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की।
खुशी पाल गत 12 अप्रैल, 2024 से लापता हैं। वक्ताओं ने कहा कि हीलाहवाली के बीच किसी तरह FIR दर्ज हुई है, लेकिन अगस्त माह आ गया अब तक कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। खुशी पिछले 3 माह से कहां है, किस हालात में है, कुछ नहीं मालूम। पुलिस प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए। खुशी पाल को जल्द से जल्द सुरक्षित वापस लाने के लिए तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए।