विश्व पृथ्वी दिवस पर धरती को प्लास्टिक कचरे से बचाने का आवाह्न”
वाराणसी।प्लास्टिक प्रदूषण से पर्यावरण और पृथ्वीवासियों पर पड़ने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से नमामि गंगे ने विश्व पृथ्वी दिवस पर गंगा तलहटी से प्लास्टिक कचरा निकाला । ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्लास्टिक मुक्त गंगा के लिए अपील की । जहरीले पॉलिथीन को गंगा से निकाल कर कूड़ेदान तक पहुंचाया । पृथ्वी दिवस 2024 का विषय “ग्रह बनाम प्लास्टिक” है।
इसका उद्देश्य प्लास्टिक के उपयोग और निर्माण में उल्लेखनीय रूप से कटौती करने के लिए एक वैश्विक आंदोलन को बढ़ावा देना है । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि पृथ्वी दिवस मनाने के पीछे उद्देश्य प्रकृति के प्रति जागरूकता फैलाना है। प्रकृति के संरक्षण में आने वाली चुनौतियों का सामना करके जनसँख्या वृद्धि, प्रदूषण, वनों की कटाई जैसी मुख्य समस्याओं का समाधान निकालना है। विकास की दौड़ में पृथ्वी और उसके प्राकर्तिक संसाधनों की रक्षा करते हुए पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न उपायों के बारे में जागरूकता फैलाना है। पर्यावरण जागरूकता, स्थिरता और संरक्षण को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों का आयोजन और प्रोत्साहन करना है। आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, गुलशन शर्मा, रवि सेठ, सुनील तिवारी आदि शामिल रहे ।