लोकसभा चुनाव में खुला भाजपा का खाता, सूरत सीट पर बीजेपी कैंडिडेट मुकेश दलाल निर्विरोध जीते
देश में जारी लोकसभा चुनाव का परिणाम भले ही 4 जून को घोषितहो मगर भारतीय जनतापार्टी के लिए एक खुशखबरी है किउनकी एक सीट सुरक्षित हो गई है। चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का खाता खुल गया है. गुजरात के सूरत में कांग्रेस उम्मीदवार निलेश कुम्भानी का नामांकन फॉर्म रद्द हुआ तो बचे हुए अन्य उम्मीदवारों ने अपना उम्मीदवारी पत्र वापस ले लिया जिससे BJP के उम्मीदवा मुकेश दलाल निर्विरोध चुनाव जीत गएइससे बीजेपी की निर्विरोध जीत तय हो गई है. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में बीजेपी का खाता भी खुल गया है. यहां से भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल हैं.दरअसल, सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस के कैंडिडेट निलेश कुम्भानी चुनाव अधिकारी के समक्ष अपने तीन में से एक भी प्रस्तावक को मौजूद नहीं रख पाए थे जिसके बाद चुनाव अधिकारी ने निलेश कुम्भानी का नामांकन फॉर्म रद्द कर दिया था. बीजेपी ने कांग्रेस के कैंडिडेट निलेश कुम्भानी के फॉर्म में उनके तीन प्रस्तावकों के हस्ताक्षर को लेकर भी सवाल उठाए थे।