महानिदेशक, मानव संसाधन, रेलवे बोर्ड, श्री नवीन गुलाटी का बरेका दौरा
वाराणसी।महानिदेशक, मानव संसाधन, रेलवे बोर्ड, श्री नवीन गुलाटी ने बनारस रेल इंजन कारखाना का दौरा किया। सर्वप्रथम महानिदेशक, मानव संसाधन, रेलवे बोर्ड, श्री नवीन गुलाटी का बरेका प्रशासन भवन आगमन पर महाप्रबंधक श्री बासुदेव पांडा ने स्वागत किया। तत्पश्चात महाप्रबंधक कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री एस. के. श्रीवास्तव ने पौधा भेंट कर श्री गुलाटी का स्वागत किया। महाप्रबंधक समेत बरेका के समस्त विभागाध्यक्षगण एवं अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में मानव संसाधन एवं कर्मचारियों के कल्याण से संबंधित सभी पहलूओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बरेका में कार्यरत कर्मचारीयों एवं अधिकारियों के पदोन्नति रिक्त पदों की जानकारी उनके कल्याणार्थ किये जा रहे कार्य एचआरएमएस माड्यूल सिस्टम के द्वारा किए जा रहे सभी कार्यों के विषय में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर सर्वप्रथम श्री गुलाटी ने बीते वित्तीय वर्ष में बरेका के द्वारा सर्वाधिक लोको उत्पादन किए जाने पर अधिकारियों व कर्मचारियों को शुभकामना देते हुए कहा कि बरेका की रेल इंजन निर्माण क्षमता देख उच्च कोटी के उत्पादन से मैं काफी प्रभावित हूँ। बनारस रेल इंजन कारखाना बेहतर कार्य कर रहा है। बरेका हमेशा से ही बेहतर परिणाम देने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य करता रहा है साथ ही यात्री एवं गुड्स ट्रेन के अच्छे परिचालन में बरेका का अहम् योगदान है। बरेका द्वारा किए जा रहे कर्मचारी कल्याण प्रयासों की भी सराहना की। अंत में श्री गुलाटी को महाप्रबंधक श्री बासुदेव पांडा द्वारा स्मृति स्वरूप रेल लोको मॉडल भेंट किया गया।
बैठक में प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री एस. के. श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री रजनीश गुप्ता, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री सुब्रत नाथ, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री जनार्दन सिंह, प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री विनोद शुक्ल, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री रणवीर सिंह चौहान, वित्त सलाहकार एवं मु. लेखा.प्रौद्योगिकी हस्तांतरण श्री अजय श्रीवास्तव, उप महाप्रबंधक श्री अनुज कटियार, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी मुख्यालय श्री श्याम बाबू एवं उप मुख्य कार्मिक अधिकारी कर्मशाला श्री राजेश कुमार सहित समस्त विभागाध्यक्ष एवं अधिकारीगण उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी राजकुमार गुप्ता ने किया।