11 राष्ट्रीय आपदा मोचन बल वाराणसी के बचावकर्मी बने देवदूत
वाराणसी।मंगलवार को सुबह तड़के जिला प्रशासन वाराणसी द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के बगल की पांचों पांडव गली में पुराने मकान के गिरने की सूचना मिलते ही, श्री मनोज कुमार शर्मा, उपमहानिरीक्षक, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के नेतृत्व में एनडीआरएफ की दो टीमों ने अत्याधुनिक उपकरणों के साथ घटनास्थल पर तत्काल पहुंचकर सघन खोज, राहत एवं बचाव ऑपरेशन प्रारंभ किया।
एनडीआरएफ के जवानों ने लगातार अथक प्रयासों से घटनास्थल पर गिरे मलबे के नीचे दबे लोगों तक पहुंच बनाई। बचावकर्मियों ने बड़ी सावधानी और दक्षता के साथ बचाव अभियान में कटिंग उपकरणों के माध्यम से कुल 7 (जिनमें 4 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं) लोगों को सुरक्षित जीवित बाहर निकाला और एक महिला, जो कि अचेतावस्था में थी, को बाहर निकाला। सभी को अग्रिम उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल में भेज दिया गया। अंत में, एनडीआरएफ के स्वान दस्ते से परीक्षण करके सुनिश्चित किया गया कि मलबे में कोई भी शेष न रहे।
घटनास्थल पर मौजूद एनडीआरएफ के उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि हमारी कोशिश प्रत्येक व्यक्ति के जीवन को बचाना है।