वाराणसी लोकसभा : रोहनिया एवं सेवापुरी विधानसभा के चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन

0 0
Read Time:4 Minute, 31 Second

वाराणसी :वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत जीटी रोड नरउर में रोहनिया विधानसभा के चुनाव कार्यालय एवं खजुरी मिर्जामुराद में सेवापुरी विधानसभा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन एमएलसी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, एमएलसी व वाराणसी जिला एवं महानगर प्रभारी अरुण पाठक, महापौर अशोक तिवारी, पूर्व विधायक जगदीश पटेल एवं लोकसभा संयोजक सुरेंद्र नारायण सिंह ओढ़े ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया।श्री रामनवमी के पावन अवसर पर भाजपा वाराणसी जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने नारीयल फोड़कर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके पश्चात वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गणेश पूजन हुआ।

इस अवसर पर एमएलसी व भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि हम सबका सौभाग्य है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी संसदीय सीट से तीसरी बार प्रत्याशी बनाए गये है। कहा कि पिछले दस वर्षों में काशी और पूर्वांचल के साथ साथ पुरा देश विकास की तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। कहा कि लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को रिकार्ड मतों से जीत हासिल होगी और केंद्र में भाजपा व सहयोगी दल 400 सीटों का आंकड़ा पार करेंगे।एमएलसी व भाजपा जिला प्रभारी अरुण पाठक ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने का जो संकल्प पीएम मोदी ने लिया है उसे पुरा करने के लिए देश के 140 करोड़ जनता का योगदान महत्वपूर्ण है। कहा कि वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से पीएम मोदी की जीत तय है लेकिन हम सबको पीएम मोदी को रिकॉर्ड मतों से जिताना है।

महापौर अशोक तिवारी ने कहा कि पिछले दस वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने विकास के नये किर्तीमान स्थापित किए हैं। कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी।इस अवसर पर लोकसभा संयोजक सुरेंद्र नारायण सिंह ओढ़े ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का गौरव पूरी दुनिया में बढ़ा है। कहा कि बड़े बड़े देश आज भारत से दोस्ती करना चाहते हैं। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में, केंद्र सरकार द्वारा सबका साथ सबका विकास के मंत्र को चरितार्थ करते हुए बिना किसी भेद भाव के समाज के शोषित, पीड़ित, वंचित लोगों के उत्थान का कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मोर्या, डॉ राजेश मिश्रा, शिव तपस्या पासवान, एमएलसी धर्मेन्द्र राय, पूर्व महापौर मृदुला जायसवाल, डा सुजीत सिंह, वंशराज पटेल, अपना दल एस जिलाध्यक्ष डॉ नरेन्द्र पटेल, जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह, संजय सोनकर, सुरेंद्र पटेल, प्रवीण सिंह गौतम, जेपी दूबे, महेंद्र पटेल, अशोक मिश्रा, जगदीश त्रिपाठी, संतोष सोलापुरकर, पवन सिंह, महेंद्र पटेल, राजेश पटेल खन्ना, मिलन मोर्य, जितेंद्र केसरी, विपिन पांडेय, अश्वनी पांडेय, उदय पटेल, प्रदीप जायसवाल, कमलेश कुमार प्रजापति सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *