विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने निकाली विशाल तिरंगा यात्रा
Read Time:1 Minute, 22 Second
वाराणसी।15 अगस्त के अवसर पर देश भर में निकाली जा रही तिरंगा यात्रा के क्रम में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी विश्व हिंदू रक्षा परिषद के तत्वाधान में ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा निकाली गई यह यात्रा वाराणसी के जिला मुख्यालय से प्रारंभ होकर अंबेडकर पार्क तक जाकर समाप्त हुई इस अवसर पर परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि आज पूरे देश में तिरंगा को लेकर एक लहर चल रही है इससे सारे देशवासी एकजुट हुए हैं और देश के प्रति अपने सम्मान और भाव का प्रदर्शन कर रहे हैं आज भारत जिस प्रकार से तरक्की कर रहा है निश्चित रूप से सनातन संस्कृति को बचाने के साथ-साथ भारत को विश्व ग्रुप के रूप में स्थापित करेगा। यात्रा में काफी संख्या में जनता शामिल रही।