नरेन्द्र मोदी बनकर हर घर जाएं कार्यकर्ता

0 0
Read Time:9 Minute, 27 Second



प्रचंड बहुमत से तीसरी बार जीत दिलाने के लिए लें संकल्प


हर बूथ से तीन सौ अधिक मत दिलाने के लिए करें प्रयास


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वाराणसी लोकसभा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन


वाराणसी 24 अप्रैल :- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने का संकल्प लें। यहां के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बनकर हर घर जाएं। हर बूथ पर तीन सौ से अधिक मत बढ़ाएं। उक्त बातें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वाराणसी लोकसभा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर महमूरगंज स्थित मोतीझील मैदान पर आयोजित सभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। श्री अमित शाह ने कहा कि यहां से आवाज पूरे देश में जानी चाहिए। वर्ष 2024 में वाराणसी संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं जिन्होंने समग्र देश ही नहीं पूरे विश्व में काशी का नाम उज्ज्वल किया है। कहा कि काशी ने भी देश को अनेक महापुरुष दिए हैं। महामना मदन मोहन मालवीय, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री, संत रविदास, तुलसीदास, जैन तीर्थंकर, लक्ष्मीबाई आदि महापुरुषों ने पूरी दुनिया को राह दिखाने का काम किया। काशी में पद्म भूषण, पद्म विभूषण पद्मश्री, भारत रत्न से अलंकृत नाम की सूची बहुत लंबी है। यह कला की नगरी है। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यह देश न केवल विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है बल्कि विश्व में लोकतंत्र की जननी है। यह चुनाव सत्ता प्राप्ति व परिवर्तन का माध्यम नहीं यह लोकतंत्र का उत्सव है। वर्ष 2010 से मैं काशी से जुड़ा। वर्ष 2012 में यूपी का प्रभारी बनाया गया। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां से चुनाव जीतकर सांसद बने। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 10 साल का इतिहास स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूरदर्शिता, देशभक्ति, फैसले लेने दृढ़ संकल्प से देश में जो विकास किया है उसका श्रेय काशीवासियों को जाता है। बीते दोनों लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रचंड बहुमत से जीत मिली थी। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी केंद्रीय कार्यालय के शुभारंभ का अवसर मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 400 पार का लक्ष्य दिया है। यह पूरे देश के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि उनके द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूरा करें। इसके लिए चार काम करना होगा। पहला 1 जून को बूथ पकड़कर रहना होगा और हर बूथ पर 300 से अधिक मतों की वृद्धि करनी होगी। दूसरा, लाभार्थियों से संपर्क कर उन्हें बूथ तक ले जाना होगा। तीसरा, लोगों को राम मंदिर निर्माण, श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर निर्माण से अवगत कराना होगा। साथ ही 370 हटाने, भ्रष्टाचार मिटाने समेत 25 करोड़ गरीबों को गरीबों के रेखा से बाहर निकालने के साथ ही काशी के विकास को घर-घर तक पहुंचाना होगा। चौथा कार्य वर्ष 2047 में विकसित भारत का संकल्प साझा करते हुए इस सफर में यहां के हर मतदाताओं को जोड़कर यात्री बनाना होगा। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई सिद्धियां हासिल की हैं। जब भी वे काशी आए तो यहां के कोतवाल बाबा काल भैरव का दर्शन अवश्य किया। भैरव अष्टक में कहा गया है कि आठ सिद्धियां होती हैं जिसका वरदान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला है। देश को भ्रष्टाचार जातिवाद, परिवारवाद, तुष्टिकरण, आतंकवाद, नक्सलवाद से मुक्त कराया है। अंग्रेजों की गुलामी की निशानियों से भी मुक्त किया है। धारा 370 को हटाया है। तीन तलाक को समाप्त किया। चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहली बार भारत का चन्द्रयान उतारकर इतिहास रचा। मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने का मतलब है कि देश को विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाना। पीएम नरेंद्र मोदी सबकी चिंता करते हैं। बीते 10 वर्षों में 50 बार से अधिक पीएम मोदी काशी आये और हर बार सौगात लाये। यहां की सूरत बदल दी है। रिंग रोड, फोर लेन की सौगात दी। कई फ्लाई ओवर व पुल दिए। पुरानी काशी को आधुनिक बना दिया। बाबा दरबार को औरंगज़ेब ने तोड़ा आज वहां अब भव्य मंदिर बन गया है। विषय प्रस्तावना रखते हुए भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने मुख्य अतिथि का अंगवस्त्रम ओढ़ाकर एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया। संचालन लोकसभा संयोजक सुरेंद्र नारायण सिंह ओढ़े ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में गृहमंत्री अमित शाह ने दीप प्रज्ज्वलित कर पं दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।

मंचासिंन


गृह मंत्री अमित शाह के साथ भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल, सांसद एवं काशी क्षेत्र के प्रभारी अमरपाल मोर्या, एमएलसी एवं लोकसभा समन्वयक अश्वनी त्यागी, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, कैबिनेट मंत्री आशिष पटेल, पूर्व विधायक जगदीश पटेल, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु, लोकसभा प्रभारी सतीश द्विवेदी, लोकसभा संयोजक सुरेंद्र नारायण सिंह ओढ़े, महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी एवं वाराणसी जिला एवं महानगर प्रभारी अरुण पाठक, विधायक गण डॉ नीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, सुनील पटेल, एमएलसी व भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मोर्या, एमएलसी अशोक धवन, एमएलसी धर्मेन्द्र राय, प्रदेश मंत्री अर्चना मिश्रा उपस्थित रही।


केंद्रीय चुनाव कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर प्रदेश मंत्री मीना चौबे, अशोक पाण्डेय, नागेंद्र रघुवंशी, अशोक चौरसिया, राकेश शर्मा, प्रदीप अग्रहरि, शिव शरण पाठक, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, सह प्रभारी संतोष सोलापुरकर, जगदीश त्रिपाठी, संजय सोनकर, नवीन कपूर, प्रवीण सिंह गौतम, अनिल श्रीवास्तव, सुरेश सिंह, अशोक यादव, आत्मा विश्वेश्वर, किशोर सेठ, शैलेन्द्र मिश्रा, विजय गुप्ता, नम्रता चौरसिया, कुसुम पटेल, विनिता सिंह, जेपी सिंह, संदीप केशरी आदि प्रमुख रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *