पानी हो रहा है कम,क्यूं ना बचाएं इसे हम

0 0
Read Time:5 Minute, 12 Second



   संत स्वामी श्री प्रेम स्वरूप दास

वाराणसी।लगातार गिर रहा भूजल स्तर चिंता की बात है। यदि समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो देश के लोगों को पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ेगा। अभी भी लाखों लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंचता है, इस समस्या के समाधान का एक तरीका वर्षा जल संरक्षण है। पानी की समस्या की गंभीरता को देखते हुए  मछोदरी स्थित श्री स्वामी नारायण मंदिर के महन्त संत श्री प्रेम स्वरूप दास जी के आवाहन पर सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब के बैनर तले लक्ष्मी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ० अशोक कुमार राय, संस्था के अध्यक्ष समाजसेवी मुकेश जायसवाल, श्री हरिश्चंद्र बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ० प्रियंका तिवारी, के नेतृत्व में मैदागिन स्थित श्री हरिश्चंद्र बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज के परिसर में जल संरक्षण एंव जल की बर्बादी ना करने के अपील के साथ कालेज की छात्राओं के बीच हाथों में खाली घड़ा लेकर शपथ समारोह का आयोजन किया गया। उपरोक्त अवसर पर बोलते हुए लक्ष्मी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ० अशोक कुमार राय, संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, कालेज की प्रधानाचार्य डॉ० प्रियंका तिवारी, ने कहा कि हमारे देश-प्रदेश के कई प्रांत भूमिगत जल की कमी की समस्या से बुरी तरह से जूझ रहे हैं। जिसका अच्छा खासा असर हमारे जिले में भी दिखने लगा है। लोग पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं इस गंभीर समस्या से निबटने के लिए हम सबको कदम से कदम मिलाकर साथ चलना होगा। संस्था द्वारा आपके माध्यम से आपसे और आपके पास पड़ोस के साथ परिवार को भी पानी की बर्बादी ना करने की अपील किया जा रहा है। आए दिन देखने को मिलता है,कि लोग बेवजह पानी की बर्बादी करते हैं। जबकि पानी उनके जीवन का आधार है। हमें इस मर्म को समझना होगा। जल संरक्षण की ओर एक सकारात्मक पहल करना होगा, तथा भावी पीढ़ी के लिए पानी का संचय करना होगा। जल संरक्षण के माध्यम से भावी पीढ़ी को जल संकट से बचाया जा सकता है। हर देश वासियों को यह संकल्प लेना होगा कि वह जल संरक्षण को अपने दिनचर्या का हिस्सा बनाएंगे तथा किसी भी स्थिति में शुद्ध पेयजल को बर्बाद नहीं होने देंगे। सभी काशी वासियों से अपील है, कि जागरूकता के तहत अपने को जागरूक करने के साथ आस-पड़ोस के लोगों को भी जागरूक करते हुए निम्न निर्देशों का पालन का संकल्प ले कि जहां कहीं भी पाइप से रिशन हो उसको रोके, टूटे जोड़ टूटे पाईप तथा टोटिया जल्द से जल्द ठीक कराएं, हाथ धोते समय सेविंग के समय कम से कम पानी बर्बाद करें। पानी के इंतजार में टोटी खुला ना छोड़े ओवरहेड टैंकों से पानी ना बहने दे। कार, छत,फर्श, पशु तथा सड़क धोने में पेयजल का प्रयोग ना करें, सड़क एवं निर्माण कार्यों में जहां पर पेयजल के बिना भी काम चल सकता है पेयजल का प्रयोग ना करें, नहाते वक्त जरूरत से ज्यादा पानी ना बहाए इत्यादि चीजों को अपने दिनचर्या में शामिल कर लेंगे तो निश्चित रूप से आप पानी के बर्बादी से बचेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से :-  मुकेश जायसवाल, डॉ अशोक कुमार राय, डॉ प्रियंका तिवारी,  गणेश सिंह, श्याम दास गुजराती,बी.डी. टकसाली, ललित गुजराती सहित कॉलेज की सैकड़ों छात्राएं शामिल थी।
                                                                      

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *