बहुत जल्दी ही केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा करेंगे ट्रामा सेंटर का शुभारंभ

0 0
Read Time:4 Minute, 15 Second

वहीं इंडो-इजराइल सेंटर का काम पूरा होने पर केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे उद्घाटन

चुनाव हारने के बाद पहली प्रेस वार्ता में डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि जनता के साथ जुड़ कर अधूरे विकास कार्यों को पूरा कराने की होगी कोशिश

उन्होंने चंदौली के सपने को पूरा करने का दिया भरोसा

चंदौली। लोकसभा चुनाव के नतीजे भाजपा के अनुकूल नहीं आने के बाद पूर्वांचल में खेमे में घमासान मचा हुआ है। इसी को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने चंदौली में प्रेसवार्ता में अपनी बातों को मीडिया के समक्ष जमकर रखा। उन्होंने कहा कि अब हार जीत से ज्यादा काम पर चर्चा करने की जरूरत है।
भारत सरकार के पूर्व मंत्री व चंदौली संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने हार के बाद प्रेस वार्ता करते हुए जनता को धन्यवाद देने के उपरांत कहा कि मैं अपनी बात जनता तक नहीं पहुचां सका जिसके कारण हमें हारना पड़ा। उन्होंने कहा कि वे चन्दौली की जनता के आभारी है। उन्होंने कहा कि उनका जीवन संघर्षों का रहा है। संघर्ष आगे भी जारी रहेगा। डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि जनता के साथ जुड़ कर अधूरे विकास कार्यों को पूरा कराने की कोशिश होगी। डबल इंजन की सरकार में बचे हुए कार्य को पूरा कराने की भरपूर कोशिश होगी। राहुल गांधी द्वारा बनारस से प्रियंका के लड़ने पर प्रधानमंत्री के हराने के बयान को पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बचकाना बयान बताया। उन्होंने कहा कि जो प्रियंका गांधी चुनाव लड़ने से भाग रही थीं, वह प्रधानमंत्री के सामने क्या चुनाव लड़तीं। राहुल गांधी बढ़ते उम्र के साथ बचकाना बयान दे रहे हैं। उनको इस तरह के बयान से अब बचना चाहिए। आरएसएस द्वारा हार पर नसीहत दिए जाने के सवाल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आरएसएस हमारी जननी संस्था है। उनके द्वारा दिए गए सुझाव एवं निर्देशों को पार्टी लगातार मानती रही है। निकट भविष्य में भी उस पर अमल करेगी, जो कमियां है उसे सुधारेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे चंदौली से प्रत्याशी बनाकर यहां जनता की सेवा का जो अवसर दिया है, वह आगे भी अंनत काल तक जारी रहेगा। चंदौली में मेरे द्वारा जो प्रोजेक्ट वर्क शुरू हुए हैं ,उस काम चलता रहेगा।मैं स्वयं उसके लिए लगकर उसे पूरा कराऊंगा। उन्होंने कहा कि चंदौली ,सैयदराजा, सकलडीहा और धीना में कुछ रेलगाड़ियों के ठहराव के लिए मेरे द्वारा रेल मंत्री से पत्राचार किया जा रहा है, निकट भविष्य में यहां कोरोना से पहले जिन गाड़ियों का ठहराव था, फिर से शुरू हो जायेगा। उन्होंने मीडिया के माध्यम से जनपद के लिए महत्वपूर्ण सौगात ट्रॉमा सेंटर का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और इंडो इजरायल एक्सीलेंस सेंटर का शुभारंभ कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से शीघ्र कराने का भरोसा दिया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *