श्री हैहय वंशीय क्षत्रिय महिला कला केन्द्र का प्रशिक्षण शिविर शुरू
श्री हैहय वंशीय क्षत्रिय महिला कला केन्द्र का प्रशिक्षण शिविर शुरू
वाराणसी।श्री हैहय वंशीय क्षत्रिय कसेरा महासभा के तत्वाधान में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर
नि: शुल्क समर कैंप
दिनांक एक मई से दस मई तक निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है
जिसमें सिलाई कढ़ाई मेहंदी पेंटिंग ब्यूटीशियन ढोलक कराटे नित्य स्पोकिंग इंग्लिश पाॅटडिजाइन क्राफ्ट आदि सिखाने का कार्य किया जाता है 1.5.2024 बुधवार
जिसका उद्घाटन *सहायक पुलिस एसीपी श्रीमती प्रज्ञा पाठक जी* के द्वारा दीप प्रज्वलित कर निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया ।
प्रशिक्षण शिविर में 300 बच्चियों को प्रशिक्षण दिया जाता है।
जिसमें रीना बबलू कसेरा पूनम जी लक्ष्मी जी संगीता दास जी चंचल जी उन्नति जी प्रगति की रेश्मी जी अदिति जी मधु जी गीता जी सौरभ सर जी ने बच्चों को प्रशिक्षण दिया ।
सरिता जी सुमन जी सुनीता जी संतोष कुमारी जी राम कुमारी जी सीमा जी रेनू जी नीतू जी शिवानी जी रोशनी जी
कसेरा महासभा के संरक्षक राम नारायन जी अध्यक्ष गुंजन सिंह कसेरा महामंत्री मनोज सिंह कसेरा उप महामंत्री अशोक वर्मा जी सकोषाध्यक्ष पप्पू कसेरा जी आलोक कसेरा रवी जी गुड्डू जी मिडिया प्रभारी नवीन कसेरा जी
सतीश कसेरा लव कुमार पुर्व मिडिया प्रभारी संतोष कसेरा
छायाकार मिडिया प्रभारी नवीन कसेरा । महिला कला केंद्र के संस्थापकराजेश सिंह कसेरा जी ने सभी को धन्यवाद दिया ।