अब तक 15.6 करोड़ भक्तों ने बाबा के दर्शन किए
0
0
Read Time:1 Minute, 13 Second
वाराणसी। बाबा के दरबार में 2019 से 2023 तक विदेशी तीर्थ यात्रियों की संख्या में चार गुना वृद्धि हुई है।
धाम के लोकार्पण के बाद से अब तक 15.6 करोड़ भक्तों ने बाबा के दर्शन किए हैं।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि 13 दिसंबर 2021 से 30 अप्रैल 2024 तक 15.6 करोड़ भक्तों ने बाबा के चौखट पर पहुंचकर दर्शन किए हैं। जीर्णोद्धार के पहले विश्वनाथ धाम में पूरे वर्ष के अंदर 30 से 40 लाख दर्शनार्थी आते थे और धाम में सुविधाओं के विस्तार के साथ श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हुई।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर लगभग तीन हजार वर्गफीट से बढ़कर लगभग पांच लाख वर्गफीट में परिवर्तित हो चुका है।