नववर्ष के माध्यम से भाविप “काशी” के सदस्यों ने बॉलीवुड के महान शोमैन स्व.राजकपूर जी को उनके सौवे जन्मदिवस के उपलक्ष पर एक संगीतमय श्रद्धांजलि अर्पित की गई | जिसमें परिषद परिवार के सदस्यों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति
नववर्ष के माध्यम से भाविप “काशी” के सदस्यों ने बॉलीवुड के महान शोमैन स्व.राजकपूर जी को उनके सौवे जन्मदिवस के उपलक्ष पर एक संगीतमय श्रद्धांजलि अर्पित की गई | जिसमें परिषद परिवार के सदस्यों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई |
वाराणसी। भारत विकास परिषद् ‘‘काशी’’ के तत्वावधान में रविवार की सायं कैंटमेंट स्थित सूर्या होटल के परिसर में नववर्ष 2025 के आगमन का सुन्दर आयोजन किया गया।
जहां संस्था के सभी सदस्यों ने सपरिवार भागीदारी कर सभी को नववर्ष की शुभकामनाये प्रेषित की तथा वैश्विक शान्ति एवं कल्याण के लिए की मंगलकामना किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अध्यक्ष अजय कुमार गौतम, सचिव निशांत केशरी, महिला संयोजिका अल्पना अग्रवाल द्वारा किया गया ।
इसी के साथ शुरू हुआ महिलाओं, पुरूषों एवं बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम। जहां सभी ने उल्लास के साथ जमकर सभी का मनोरंजन किया।
कार्यक्रम का संयोजन हिना मल्होत्रा, आरती अरोड़ा, विजय अग्रवाल,सौरभ जैन, गौरव गुप्ता ने किया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से मीना सिंह, सुप्रिया जरिया, ज्योति माहेश्वरी, नीरजा अग्रवाल, श्रद्धा ढोडी,संगीता रस्तोगी, रश्मि शाह,अंजलि चांगरानी, दीपक माहेश्वरी,हरीश वालिया, संतोष अग्रवाल,नंदू झवार,शरद सहगल, मनोज शाह, जीवन खन्ना मौजूद रहे